Holi 2019 Shayari / इस होली अपनों को भेजें ये शानदार शायरी और कहें हैप्पी होली

[ad_1]


Happy Holi Shayari 2019: होली का त्योहार दहलीज पर है। और ऐसा कौन होगा जिसे इस त्योहार का बड़ी शिद्दत से इंतजार ना होगा। कितनी तो कहानियां इस रंगों के त्योहार से जुड़ी हैं। भारतीय फिल्में हों या किताबें, किस्से हों या कहानियां.. लगभग हर विधा में इस त्योहार का जिक्र हुआ। ब्रज की होली के बारे में तो सबने सुना होगा। कान्हा के भक्तों ने उनके लीलाओं को इस त्योहार से भी जोड़ा। कविता, गजल या फिर शायरी। होली को लेकर खूब लिखा गया। और ऐसा लिखा गया कि दिल में उतर जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही शायरी (Holi 2019 Shayari) या कहें पंक्तियां दे रहे हैं, जो होली के इस त्योहार का महत्व और परंपरा को व्यक्त करती हैं।
Holi WhatsApp Status Video /इस होली करें कुछ खास, इन वीडियोज को बनाएं अपना होली वॉट्सऐप स्टेटस

होली शायरी हिंदी में (Holi Shayari in Hindi)

1) नीला, पीला और हरा गुलाबी, रंगों से भरा संसार
आओ होली मिलकर खेलें, दोस्त कर रहे इंतजार।

2) खाएं भुजिया लगाएं रंग
बज रही ढोलक और मृदंग
आज खेलें हम होली सखाओं के संग।

3) मिट जाएं दिलों के बीच दूरियां, प्यार का राग हो
ना दुश्मनी का अंश रहे, जीवन में सिर्फ अनुराग हो
आ गए हैं आपके करीब, आज तो यहां बस फाग हो।

Holi Images 2019 /होली पर खूब उड़ाएं अबीर गुलाल और अपनों को इस अंदाज़ में कहें हैप्पी होली, भेजें होली इमेजेस

4) रंगों से भी खुशनुमा हो ये जिंदगी आपकी
हर पल बेहतर होता जाए, पूरी हों आशाएं आपकी
ये रिश्ते बहुत अनमोल हैं आपके और हमारे लिए
बस ताउम्र निभाते जाएं इन्हें कोशिश हो हमारी-आपकी।

5) लगता है आज मुद्दतों के बाद उनसे मुलाकात होगी
हाथों में रंग छुपाए कोई खुशी मेरे इंतजार में होगी
क्या रखा है जिंदगी में अदावत को साथ लेने में
बहार इन रंगों के साथ फागुन में मेरे साथ होगी।
Holi 2019 Songs / होली के ये स्पेशल गाने आपके सेलिब्रेशन को कर देंगे दुगना, देखें VIDEO

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


यहां हम आपको कुछ शायरी या कहें पंक्तियां दे रहे हैं

[ad_2]
Source link

Translate »