IPL 2019 के ग्रुप स्टेज मैचों का शेड्यूल जारी, 23 मार्च से 5 मई तक चलेंगे लीग मुकाबले, फाइनल की जानकारी देने के बाद हटा ली गई

[ad_1]


स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई ने IPL 2019 (इंडियन प्रीमियर लीग) के ग्रुप स्टेज मैचों का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। ये ग्रुप स्टेज मैच 23 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चलेंगे। जिसमें 44 दिनों के अंदर 56 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 8 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर 7-7 मैच खेलेंगी। ये शेड्यूल IPL टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। खास बात ये है कि क्वालिफायर मैचों समेत फाइनल मैच की जानकारी, वेबसाइट पर डालने के बाद हटा ली गई। इन्हें बाद में दोबारा घोषित किया जाएगा।टूर्नामेंट के 12वें सीजन के पहले मैच में 23 मार्च को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस सीजन में दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी नए नाम 'दिल्‍ली कैपिटल्‍स' के साथ उतरेगी। उसका पुराना नाम दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स था।

– चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, किंग्‍स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुऔर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स।

हटा ली गई चार मैचों की जानकारी…

– IPL की वेबसाइट पर पहले जारी किए गए शेड्यूल में क्वालिफायर मैचों के साथ-साथ फाइनल मैच की जानकारी भी दी गई थी। इसके मुताबिक 7 मई को पहला क्वालिफायर, 8 मई को एलिमिनेटर और 10 मई को दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाना था। वहीं फाइनल मैच 12 मई को होना था।
– हालांकि वेबसाइट पर देने के थोड़ी देर बाद ही इन चार मैचों की जानकारी को हटा दिया गया।11 अप्रैल से 19 मई के बीच पूरे देश में 7 चरण में मतदान होगा। इसी को देखते हुए बाकी बचेमैचों के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।प्लेऑफ मुकाबलों की घोषणा बाद में की जाएगी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

तारीख किसके बीच मैच जगह समय
23 मार्च चेन्नई Vs बेंगलुरु चेन्नई रात 8 बजे से
24 मार्च कोलकाता Vs हैदराबाद कोलकाता शाम 4 बजे से
24 मार्च मुंबई Vs दिल्ली मुंबई रात 8 बजे से
25 मार्च राजस्थानVs पंजाब जयपुर रात 8 बजे से
26 मार्च दिल्लीVs चेन्नई दिल्ली रात 8 बजे से
27 मार्च कोलकाताVs पंजाब कोलकाता रात 8 बजे से
28 मार्च बेंगलुरुVs मुंबई बेंगलुरु रात 8 बजे से
29 मार्च हैदराबादVs राजस्थान हैदराबाद रात 8 बजे से
30 मार्च पंजाबVs मुंबई मोहाली शाम 4 बजे से
30 मार्च दिल्लीVs कोलकाता दिल्ली रात 8 बजे से
31 मार्च हैदराबादVs बेंगलुरु हैदराबाद शाम 4 बजे से
31 मार्च चेन्नईVs राजस्थान चेन्नई रात 8 बजे से
01 अप्रैल पंजाबVs दिल्ली मोहाली रात 8 बजे से
02 अप्रैल राजस्थानVs बेंगलुरु जयपुर रात 8 बजे से
03 अप्रैल मुंबईVs चेन्नई मुंबई रात 8 बजे से
04 अप्रैल दिल्लीVs हैदराबाद दिल्ली रात 8 बजे से
05 अप्रैल बेंगलुरुVs कोलकाता बेंगलुरु रात 8 बजे से
06 अप्रैल चेन्नई Vs पंजाब चेन्नई शाम 4 बजे से
06 अप्रैल हैदराबाद Vs मुंबई हैदराबाद रात 8 बजे से
07 अप्रैल बेंगलुरु Vs दिल्ली बेंगलुरु शाम 4 बजे से
07 अप्रैल राजस्थान Vs कोलकाता जयपुर रात 8 बजे से
08 अप्रैल पंजाब Vs हैदराबाद मोहाली रात 8 बजे से
09 अप्रैल चेन्नई Vs कोलकाता चेन्नई रात 8 बजे से
10 अप्रैल मुंबई Vs पंजाब मुंबई रात 8 बजे से
11 अप्रैल राजस्थान Vs चेन्नई जयपुर रात 8 बजे से
12 अप्रैल कोलकाता Vs दिल्ली कोलकाता रात 8 बजे से
13 अप्रैल मुंबई Vs राजस्थान मुंबई शाम 4 बजे से
13 अप्रैल पंजाब Vs बेंगलुरु मोहाली रात 8 बजे से
14 अप्रैल कोलकाता Vs चेन्नई कोलकाता शाम 4 बजे से
14 अप्रैल हैदराबाद Vs दिल्ली हैदराबाद रात 8 बजे से
15 अप्रैल मुंबई Vs बेंगलुरु मुंबई शाम 4 बजे से
16 अप्रैल पंजाब Vs बेंगलुरु मोहाली रात 8 बजे से
17 अप्रैल हैदराबाद Vs चेन्नई हैदराबाद रात 8 बजे से
18 अप्रैल दिल्ली Vs मुंबई दिल्ली रात 8 बजे से
19 अप्रैल कोलकाता Vs बेंगलुरु कोलकाता रात 8 बजे से
20 अप्रैल राजस्थान Vs मुंबई जयपुर शाम 4 बजे से
20 अप्रैल दिल्ली Vs पंजाब दिल्ली रात 8 बजे से
21 अप्रैल हैदराबाद Vs कोलकाता हैदराबाद शाम 4 बजे से
21 अप्रैल बेंगलुरु Vs चेन्नई बेंगलुरु रात 8 बजे से
22 अप्रैल राजस्थान Vs दिल्ली जयपुर रात 8 बजे से
23 अप्रैल चेन्नई Vs हैदराबाद चेन्नई रात 8 बजे से
24 अप्रैल बेंगलुरु Vs पंजाब बेंगलुरु रात 8 बजे से
25 अप्रैल कोलकाता Vs राजस्थान कोलकाता रात 8 बजे से
26 अप्रैल चेन्नई Vs मुंबई चेन्नई रात 8 बजे से
27 अप्रैल राजस्थान Vs हैदराबाद जयपुर रात 8 बजे से
28 अप्रैल दिल्ली Vs बेंगलुरु दिल्ली शाम 4 बजे से
28 अप्रैल कोलकाता Vs मुंबई कोलकाता रात 8 बजे से
29 अप्रैल हैदराबाद Vs पंजाब हैदराबाद रात 8 बजे से
30 अप्रैल बेंगलुरु Vs राजस्थान बेंगलुरु रात 8 बजे से
01 मई चेन्नई Vs दिल्ली चेन्नई रात 8 बजे से
02 मई मुंबई Vs हैदराबाद मुंबई रात 8 बजे से
03 मई पंजाबVs कोलकाता मोहाली रात 8 बजे से
04 मई दिल्लीVs राजस्थान दिल्ली शाम 4 बजे से
04 मई बेंगलरु Vs हैदराबाद बेंगलुरु रात 8 बजे से
05 मई पंजाबVs चेन्नई मोहाली शाम 4 बजे से
05 मई मुंबईVs कोलकाता मुंबई रात 8 बजे से

आगे की स्लाइड्स में देखें, IPL2019 का पूरा शेड्यूल…

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Official website of IPL releases full schedule with Final on May 12 but removes it moments later


Official website of IPL releases full schedule with Final on May 12 but removes it moments later


Official website of IPL releases full schedule with Final on May 12 but removes it moments later


Official website of IPL releases full schedule with Final on May 12 but removes it moments later

[ad_2]
Source link

Translate »