नई दिल्ली. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सप्ताह खत्म हुई वनडे सीरीज के बाद कहा था कि वर्ल्ड कप के चयन में आईपीएल प्रदर्शन को नहीं आंका जाएगा। कोहली के बयान के उलट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसआई) का मानना है कि वर्ल्ड कप के चयन के लिए आईपीएल के शुरुआती 25-30 दिनों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। चौछे स्थान के लिए चार खिलाड़ी दावेदारों की लिस्ट में हैं। इनमें से किसी एक को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।
-
टीम इंडिया चौथे नंबर के बल्लेबाज को लेकर परेशान है। इस क्रम पर अंबाती रायडू, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन वे अपना स्थान पक्का नहीं कर सके। रायडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 33, राहुल ने एक मैच में 26 और पंत ने दो मुकाबलों में 52 रन बनाए थे।
-
वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। चौथे नंबर के लिए रायडू के साथ राहुल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर मुख्य दावेदार हैं। आईपीएल में इनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। रहाणे ने दो दिन पहले कहा था कि वे बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप का टिकट कटाना चाहते हैं।
-
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, “हाल के प्रदर्शनों का मतलब आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले महीने में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रन से है। जब एमएसके प्रसाद और उनकी टीम विश्व कप के लिए टीम चुनने बैठेगी तो इसे ध्यान में रखेगी।”
-
टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, “चौथे स्थान के लिए मुख्य रूप से चार बल्लेबाज अभी फिट बैठ रहे हैं। इनमें से जिनका प्रदर्शन आईपीएल के शुरुआती 20-25 दिनों में सबसे बेहतर होगा, उन्हें वर्ल्ड कप के 15 खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।”