खेल डेस्क. चाइना मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में 28 स्थान की छलांग लगाई है। अब वे 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्विस ओपन का फाइनल खेलने वाले साई प्रणीत भी 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है।
-
प्रणीत को पिछले सप्ताह भी चार स्थान का फायदा हुआ था। पांच मार्च को जारी रैंकिंग में वे 26वें नंबर पर थे, जबकि 12 मार्च को जारी रैंकिंग में उनकी रैंकिंग 22 हो गई थी।
-
एक अन्य भारतीय शटलर शुभंकर डे अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। शुभंकर चार स्थान ऊपर उठकर 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
-
शुभंकर ने स्विस ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। क्वार्टर फाइनल में वे ओलिंपिक चैम्पियन चेन लॉन्ग के हाथों 18-21, 17-21 से हार गए थे।