एक मैच में हर खिलाड़ी की औसत सैलरी के मामले में आईपीएल टॉप पर, 18 लीग को पीछे छोड़ा

[ad_1]


खेल डेस्क.2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 सीजन के बाद ही यूरोप और अमेरिका की बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स लीग को न सिर्फ टक्कर दे रही है बल्कि कई मायनों में उनसे आगे भी निकल गई है। ग्लोबल स्पोर्ट्स सैलरी सर्वे-2018 के मुताबिक आईपीएल एक मैच में एक खिलाड़ी को मिलने वाली औसत सैलरी के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन गई है।

आईपीएल के आखिरी सीजन (2017) में प्रति मैच प्रति खिलाड़ी 2 करोड़48 लाख 6352 रुपए औसत सैलरी मिली है। बास्केटबॉल की एनबीए, अमेरिकन फुटबॉल की एनएफएल, इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल औरस्पेनिश लीग फुटबॉल ला लिगा भी आईपीएल से पीछे हैं। 11 सीजन के बाद ही आईपीएल यूरोप और अमेरिका की बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स लीग को टक्कर दे रही है।

प्रति खिलाड़ी प्रति मैच सैलरी

लीग मैच साल में मैच प्रति मैच सैलरी
आईपीएल 14 2.48
एनएफएल 16 1.25
ईपीएल 38 0.71
एनबीए 82 0.65
ला लिगा 38 0.52

*सभी राशि करोड़ रुपए में

आईपीएल में टीमों की सैलरी

टीम औसत सैलरी
कोलकाता नाइटराइडर्स 36.45
किंग्स इलेवन पंजाब 35.53
मुंबई इंडियंस 35.35
राजस्थान रॉयल्स 35.33
सनराइजर्स हैदराबाद 34.71
दिल्ली डेयरडेविल्स 33.97
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 33.91
चेन्नई सुपरकिंग्स 2.60

* सैलरी (करोड़ रु. में)
*2017 की तुलना में 2018 में आईपीएल की सैलरी में 29%बढ़ोतरी हुई।

इस थ्योरी से निकाली गई सैलरी
दुनिया की तमाम स्पोर्ट्स लीग में खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट पूरे साल के लिए होता है। वह खिलाड़ी एक साल में एक ही लीग में खेलता है। वहीं, आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ सात सप्ताह के लिए होता है। आईपीएल में खेलने वाला खिलाड़ी बाकी साल दुनिया के अन्य देशों की क्रिकेट लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र होता है। इसलिए ग्लोबल स्पोर्ट्स सैलरी सर्वे में पहले आईपीएल के सात सप्ताह के कॉन्ट्रैक्ट की राशि को सालाना कॉन्ट्रैक्ट की राशि में कनवर्ट किया गया है। इसके बाद प्रति मैच प्रति खिलाड़ी औसत सैलरी निकाली गई है।

टॉप-64 में आईपीएल की सभी 8 टीमें मौजूद
इस सर्वे में दुनिया के 13 देशों में आठ अलग-अलग खेलों की टॉप-18 लीग की 349 टीमों की औसत सैलरी निकाली गई है। इसमें आईपीएल की सभी आठ टीमें टॉप-64 के अंदर हैं। सबसे ऊपर 52वें स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स है। वहीं, सबसे नीचे 64वें स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम है। हालांकि, केकेआर और चेन्नई की सैलरी में ज्यादा अंतर नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अब तक आईपीएल के 11 सीजन हो चुके हैं। -फाइल


कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।-फाइल


चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को सबसे कम सैलरी मिलती है।-फाइल

[ad_2]
Source link

Translate »