नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। लोकसभा चुनावों के कारण बाकी का शेड्यूल अब तक नहीं जारी किया गया है। अब इसके 18 मार्च को जारी होने की संभावना है। इसी दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)औरसुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक होनी है। माना जा रहा है कि बैठक में आईपीएल के बाकी मैचों के शेड्यूल पर भी फैसला लिया जा सकता है।
-
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘18 मार्च को पूरा शेड्यूल जारी किया जा सकता है। आईपीएल के सीईओ सुंदर रमनऔर उनकी टीम यह सुनिश्चित करने में लगी है कि आम चुनावों के बावजूद सत्र के सारे मुकाबले भारत में ही हो।’
-
पिछले साल की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब तक जारी शेड्यूल के मुताबिक, सभी टीमें कम से कम चार मुकाबले खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी।
-
टूर्नामेंट के इस यानी 12वें संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब हैं।
-
हर टीम को कम से कम दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान और दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलने हैं। चेन्नई और मुंबई की टीम सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब चुकी हैं। वहीं, कोलकाताने दो बार फाइनल अपने नाम किया। राजस्थान, सनराइजर्स और डेक्कन चार्जर्स एक-एक बार विजेता बनी।