खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली की शुरू से ही सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना होती रही है। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि सचिन और विराट दोनों ही अपने स्तर के खिलाड़ी हैं। दोनों की तुलना नहीं हो सकती। राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एम्बेसडर वार्न ने कहा कि अगर उनकी बात करें तो वे विराट और सचिन दोनों में से किसी को भी गेंद नहीं फेंकना चाहेंगे।
-
वार्न ने कहा, ‘विराट और सचिन दोनों अलग-अलग शैली के बल्लेबाज हैं, लेकिन दोनों ही महान खिलाड़ी हैं। दोनों में से किसी एक को चुनना बेहद कठिन है। अगर मुझसे पूछें तो मैं दोनों में से किसी को भी गेंद नहीं फेंकना चाहूंगा।’
-
फिलहाल, रॉयल्स टीम आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुटी हुई है। प्रैक्टिस के दौरान वार्न ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा- ‘विवियन रिचर्ड एक दिवसीय क्रिकेटके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, जो मैंने देखा है। कोहली का रिकॉर्ड भी अद्भुत है। जब विराट कोहली खेल रहे होते हैं, तब उन्हें जज करना बहुत कठिन होता है।’
-
शेन ने कहा, ‘क्रिकेट इतिहास में डॉन ब्रेडमैन महान बल्लेबाज रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है। विवियन रिचर्ड्स भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, मैंने देखा है। यदि मुझे क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से किसी एक को गेंद फेंकने को कहेंगे, तो मैं दक्षिण अफ्रीका के डेरियल कुलिनन को फेंकना चाहूंगा। उन्हें गेंद फेंकना आसान है।’
-
लेग स्पिनर ने कहा, ’90 के दशक में सचिन और ब्रेन लारा बेहतरीन खिलाड़ी रहे थे, यह सभी जानते हैं। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर के अंत में ज्यादा ठीक नहीं रहे थे, लेकिन 1994-95 में लारा-सचिन अपने चरम पर थे।’