नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei का नाम तो सुना ही होगा। अब Huawei P30 Pro स्पॉट हुई है जिसे जल्द ही लॉन्च भी किया जा सकता है। Huawei P20 Pro को जहां पिछले साल लॉन्च किया गया था तो अब इसी सीरीज़। खबर है कि हाल ही में Huawei P30 Pro को टेस्टिंग प्लेटफॉर्म Antutu पर VOG-L29 मॉडल के नाम से लिस्ट भी किया गया है। जिससे इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। Huawei P30 Pro के स्टोरेज को Antutu पर 2,86,152 स्कोर मिला है।जबकि इसके मल्टी कोर प्रोसेसिंग यूनिट का स्कोर 9817 दर्ज किया गया है। इसके अलावा
-ये फोन 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की खासियत के साथ लॉन्च हो सकता है।
-इसमे 7nm HiSIllicon Kirin 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है।
-फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकता है।
-वाटरड्रॉप नॉच और एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित EMIUI ऑपरेटिंग सिस्टम
-क्वॉड कैमरा सेटअप, प्राइमरी रियर कैमरा 40 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है।
26 मार्च को हो सकता है लॉन्च
आपको बता दें कि 26 मार्च को पेरिस में Huawei P30 Pro को लॉन्च कर सकता है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। कहा जा रहा है कि एक इवेंट के दौरान इस फोन को सबके सामने लाया जा सकता है। कुल तीन फोन लॉन्च करने की तैयारी है। Huawei P30 Pro, Huawei P30 और Huawei P30 Lite.
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link