खेल डेस्क. खेल वेबसाइट ईएसपीएन ने बुधवार को दुनिया के टॉप-100 प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची जारी की। इसमें भारत के नौ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सातवें नंबर पर हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय शीर्ष-10 में शामिल नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13वें नंबर पर हैं।
-
वेबसाइट ने खिलाड़ियों के सर्च स्कोर, उनके एंडोर्समेंट और सोशल फॉलोइंग के आधार पर यह लिस्ट तैयार की है। इसके टॉप-5 खिलाड़ियों में 3 फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर हैं।
-
सूची में सबसे ज्यादा 37 संख्या फुटबॉल खिलाड़ियों की है। वहीं, कुल 11 क्रिकेटर हैं। क्रिकेटर्स में आठ भारतीय हैं, जबकि तीन बांग्लादेश के हैं। बांग्लादेश के जिन क्रिकेटर्स के नाम सूची में हैं उनमें शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मशरफे बिन मुर्तजा शामिल हैं।
-
सूची में जितने भी भारतीय हैं, उनमें से सानिया मिर्जा को छोड़कर सभी पुरुष क्रिकेटर हैं। इसमें लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह 18वें, सुरेश रैना 22वें और हरभजन सिंह 74वें नंबर पर हैं।
-
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन 42वें, रोहित शर्मा 46वें, सानिया मिर्जा 93वें और शिखर धवन 94वें नंबर पर हैं। लिस्ट में बेसबॉल, फॉर्मूला वन, स्नो बोर्डिंग, ई-स्पोर्ट्स, स्विमिंग, फिगर स्केटिंग, मोटो जीपी खेल के 1-1 खिलाड़ी हैं।
-
पुर्तगाली फुटबॉल टीम और युवेंट्स के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में पहले नंबर पर हैं। उनका सर्च स्कोर 100 है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके 14.80 करोड़ फॉलोवर्स हैं। उनके पास 3.70 करोड़ डॉलर (करीब 257 करोड़ रुपए) के एंडोर्समेंट हैं।
-
दूसरे नंबर पर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी अमेरिका के लीब्रोन जेम्स हैं। जेम्स का सर्च स्कोर 47 है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 4.5 करोड़ है। हालांकि, एंडोर्समेंट के मामले में वे रोनाल्डो से कहीं ज्यादा हैं। उनकी विज्ञापन से होने वाली कमाई 5.2 करोड़ डॉलर (361 करोड़ रुपए) है।
-
तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी हैं। मेसी का सर्च स्कोर 54 है। उनके सोशल मीडिया पर 10.31 करोड़ फॉलोवर्स हैं। बार्सिलोना का यह स्टार फुटबॉलर विज्ञापन के जरिए 2.80 करोड़ डॉलर (करीब 195 करोड़ रुपए) कमाता है।
-
आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए विराट कोहली का सर्च स्कोर 25 है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3.71 करोड़ है। विराट से विज्ञापन से होने वाली कमाई दो करोड़ डॉलर (करीब 139 करोड़ रुपए) है।
-
सूची में 13वें नंबर पर मौजूद धोनी का सर्च स्कोर पांच ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3.07 करोड़ है। एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई के मामले में वे कोहली से आगे हैं। धोनी विज्ञापन के जरिए 2.80 करोड़ डॉलर (करीब 195 करोड़ रुपए) कमाते हैं।
-
खेल संख्या फुटबॉल 37 बास्केटबॉल 16 क्रिकेट 11 टेनिस 09 अमेरिकन फुटबॉल 08 बॉक्सिंग 06 गोल्फ 04 मिक्स्ड मार्शल आर्ट 02 बेसबॉल 01 फॉर्मूला वन 01 स्नोबोर्डिंग 01 ई-स्पोर्ट्स 01 स्विमिंग 01 फिगर स्केटिंग 01 मोटो जीपी 01