युवेंट्स ने एटलेटिको को 3-0 से हराया, रोनाल्डो ने मेसी के 8 हैट्रिक के रिकॉर्ड की बराबरी की

[ad_1]


रोम. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत युवेंट्स ने चैम्पियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के सेकंड लेग में शानदार वापसी की। सीरीज ए फुटबॉल लीग की चैम्पियन युवेंट्स ने मंगलवार देर रातएटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की। रोनाल्डो ने मैच के 27वें और 48वें मिनट में गोल किया। इसके अलावा उन्होंने 86वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। फर्स्ट लेग में एटलेटिको मैड्रिड ने युवेंट्स को 2-0 से हराया था। इस तरह युवेंट्स ने स्पेनिश टीम को 3-2 के अंतर से बाहर कर दिया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

मेसी-रोनाल्डो के नाम ही 8-8 हैट्रिक

रोनाल्डो ने इस हैट्रिक से लियोनेल मेसी के चैम्पियंस लीग में आठ हैट्रिक के रिकॉर्ड की बराबरी की। 1992 के बाद जन्में खिलाड़ियों में सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ही हैं जो चैम्पियंस लीग में आठ-आठ बार हैट्रिक लगा पाए हैं। रोनाल्डो और मेसी के अलावा मारिया गोमेज, फिलिप्पो इनसाघी और लुईज एड्रिआनो चैम्पियंस लीग में 3-3 बार हैट्रिक लगा चुके हैं।

रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में 6 साल पहले लगाई थी पहली हैट्रिक
रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में अपनी पहली हैट्रिक 2012-13 में एएफसी अजाक्स के खिलाफ लगाई थी। इसके बाद उन्होंने 2013-14 में गालातासारे एसके के खिलाफ हैट्रिक लगाई। 2015-16 में रोनाल्डो ने शख्तर डोनेटस्क, माल्मो एफएफ और वीएफएल वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ हैट्रिक लगाई। 2016-17 में उन्होंने बेयर्न म्यूनिख और एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। मंगलवार रात उन्होंने फिर एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ हैट्रिक लगाई।

मेसी ने 10 साल पहले लगाई थी पहली हैट्रिक

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेलमेसी ने चैम्पियंस लीग में अपनी पहली हैट्रिक2009-10 में आर्सेनल के खिलाफ लगाई थी। इसके बाद 2011-12 में विक्टोरिया प्लेजेन, बेयर लेवरकुसेन के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने 2013-14 में एएफसी अजाक्स, 2014-15 में एपोएल और 2016-17 में सेल्टिक और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। मेसी ने 2018-19 में पीएसवी इन्डहोवेन के खिलाफ हैट्रिक लगाई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ हैट्रिक लगाने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो।


गोल करने के बाद खुशी मनाते क्रिस्टियानो रोनाल्डो।


क्रिस्टियानो रोनाल्डो की चैम्पियंस लीग में यह 8वीं हैट्रिक है।

[ad_2]
Source link

Translate »