खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के मध्यमक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर (200) ने बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को करियर का 18वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो से माफी मांगी। क्रो ने कहा था कि एक दिन टेलर मेरा टेस्ट के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेगा। क्रो ने टेस्ट में 17 शतक लगाए थे। क्रो की मार्च 2016 में कैंसर के कारण मौत हो गई थी। क्रो की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम 1992 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
-
टेलर ने माफी मांगने के बारे में कहा, “मैंने दिवंगत क्रो से कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि यहां तक पहुंचने में मैंने इतना समय लिया। 17 शतक तक पहुंचना मेरे लिए राहत पहुंचाने वाला था। इसके बाद मैं उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाया।”
-
टेलर ने 17वां शतक दिसंबर 2017 में लगाया था। 18वें शतक लगाकर मार्टिन क्रो का रिकॉर्ड तोड़ने में उन्हें 15 महीने लग गए। टेलर ने कहा, “जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो 17 शतक मेरे लिए बड़ी संख्या थी। यहां पहुंचना मेरे लिए राहत पहुंचाने वाला था।”
-
टेलर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 92 मैचों में 47 की औसत से 6727 रन बनाए हैं। इसमें 18 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, क्रो ने टेस्ट में 77 मैच में 45 की औसत से 5444 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 18 अर्धशतक हैं।