[ad_1]
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी ने अपने 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बंगाल को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। पूरे राज्य में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 42 है और इन सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस यानी टी एम सी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज कर चुकी है। कु 42 में से 17 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है। जिनमें से कई नए चेहरे में शामिल हैं। सबसे पहले आप दिखाते हैं।
& दार्जिलिंग-(गोजमुमो-विधायक-अमर सिंह राई
जलपाईगुड़ी-विजय चंद्र बर्मन
कूचबिहार-परेश चंद्र अधकारी
अलीपुरद्वार-दशरथ तिरके
रायगंज-कन्हाइया लाल अग्रवाल
बालुरघाट-अर्पिता घोष
मालदा उत्तर- मौसम बेनजीर नूर
मालदा- दक्षिण मोअज्जम हुसैन
जंगीपुर-खलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबाद-अबू ताहिर खान
बहरमपुर-अपूर्वा सरकार
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
रानाघाट-रूपाली बिश्वास
बर्दवान पूर्व-सुनील मंडल
बर्दवान दुर्गापुर- मुमताज संघमित्रा
आसनसोल-मुनमुन सेन
बोलपुर-असित माल
बीरभूम-शताब्दी रॉय
बनगांव- ममताबाला ठाकुर
बैरकपुर-दिनेश त्रिवेदी
हावड़ा-प्रसून बंद्योपाध्याय
उलबेड़िया-शाजदा अहमद
श्रीरामपुर- कल्याण बंद्योपाध्याय
हुगली-रत्न दे नाग
आरामबाग- अपरूपा पोद्दार
तमलुक- दिव्येंदू अधकारी
कांथी-शिशिर अधिकारी
घटाल-दीपक अधकारी (देव)
झाड़ग्राम-बीरभाह सोरेन
मेदिनीपुर- मानस भुइयां
पुरुलिया-मृगांक महतो
बांकुड़ा-सुब्रत मुखर्जी
बिष्णुपुर-श्यामल सांतरा
दमदम-सौगत राय
बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
बसीरहाट-नुसरत जहां
जयनगर-प्रतिमा मंडल
मथुरापुर-चौधरी मोहन जटुआ
डायमंड हार्बर-अभिषेक बंद्योपाध्याय
जादवपुर-मिमी चक्रवर्ती
कोलकाता दक्षिण-माला रॉय
कलकत्ता उत्तर- सुदीप बंद्योपाध्याय
Trinamool Congress (TMC) releases list of 42 candidates contesting #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ut1sCReYQB
— ANI (@ANI) March 12, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js 15 नए चेहरों को मौका
खास बात ये है कि इस बार टीएमसी ने 15 नए चेहरों पर दांव खेला है। पहले ही इस तरह की ख़बरें थी कि टीएमसी 10-12 नए उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार सकती है। वही अब सूची जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि कुल 15 नए चेहरों को मौका दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link