IND vs AUS 5th ODI / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे दिल्ली में; ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

[ad_1]


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा और आखिरी वनडे मैच (India vs Australia 5th ODI) दिल्ली में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल भारत दौरे का अपना आखिरी मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलने उतरेगी। पांच मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 2-2 से बराबरी पर हैं। ऐसे में कोई दो राय नहीं कि कोई भी टीम इस मुकाबले को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रही हमारी सलामी जोड़ी ने मोहाली में बेहतरीन पारियां खेलकर फॉर्म में आने की उम्मीद जगाई।

लेकिन, अब चिंता की बात गेंदबाज हैं। 358 का स्कोर डिफेंड ना कर पाना आखिर क्या साबित करता है? भुवनेश्वर और चहल तो कभी मैदान में नजर ही नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादातर रन इन्ही की गेंदों पर बनाए। कुलदीप और बुमराह भी वैसे नजर नहीं आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अंबाती रायडू की जगह लोकेश राहुल को खिलाना ही बेहतर होगा। आईपीएल के हीरो अंबाती रायडू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनफिट से नजर आते हैं। किसी एक पारी में रन बना लेने से उनका स्थान वर्ल्ड कप 2019 की टीम में पक्का नहीं हो जाता।

बहरहाल, भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवे वनडे मैच (Ind vs Aus 5th ODI) में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केदार जाधव, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और विजय शंकर।

टीम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Team Australia Playing 11) एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

इंडिया टीम (India Team ODI Squad) विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, अंबाती रायडू, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team ODI Squad) एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेरहनडॉर्फ, झाए रिचर्डसन, नैथन कुल्टर नाइल, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, केन रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, डी. आर्शी शॉर्ट और एडम जैम्पा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


भारत ऑस्ट्रेलिया टीमों की प्लेइंग XI

[ad_2]
Source link

Translate »