नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की प्रतीकात्मक कैप पहनने की मंजूरी दी गई थी। भारत 8 मार्च को रांची में हुए वनडे में सेना जैसी कैप पहनकर खेला था। पाकिस्तान ने आईसीसी से इस पर ऐतराज जताया था।
-
आईसीसी ने कहा- बीसीसीआई ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और नेशनल डिफेंस फंड के लिए राशि जुटाने की खातिर इस कैप को पहनने की इजाजत मांगी थी। हमने इसे मंजूरी दी थी।
-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में आईसीसी को खत भेजा था। पाक बोर्ड ने सेना जैसी कैप पहनने पर टीम इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
-
पाक बोर्ड के चेयरमैन अहसान मनी ने कहा कि भारत ने किसी और वजह से आईसीसी से मंजूरी ली थी और वह करने कुछ और लगा। यह स्वीकार्य नहीं है।
-
पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस पर ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है और भारत ने इसका राजनीतिकरण किया। उन्होंने भी टीम इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
-
आतंकी हमलों को लेकर पाक का नाम िलए बगैर बीसीसीआई ने पिछले महीने आईसीसी से कहा था कि ऐसे देशों से नाता तोड़ लें, जहां से आतंकवाद शुरू होता है।
-
रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने टीम के साथियों और स्टाफ को कैप बांटी थी। धोनी को यह कैप कप्तान विराट कोहली ने दी थी।