लखनऊ- यूपी सरकार ने अध्यक्षों,उपाध्यक्षों को दी मंजूरी, आयोगों के अध्यक्षों,उपाध्यक्षों के नाम को मंजूरी, सदस्यों के नामों को मंज़ूरी दे दी, गठबंधन सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को जगह, अनुप्रिया पटेल के नाम को शामिल किया गया, अपना दल के नामों को पूरी तरह से शामिल किया, यूपी आवास एंव विकास परिषद में नाम, राम लखन पटेल-प्रयागराज,अश्विनी त्रिपाठी-गोरखपुर, यूपी बीज विकास निगम में पद, राणा अजीत प्रताप सिंह-अध्यक्ष-सुल्तानपुर, राजेश्वर सिंह-उपाध्यक्ष-कुशीनगर बने, लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, नवाब सिंह नागर-अध्यक्ष नोएडा बने, नीरज शाही-उपाध्यक्ष-देवरिया बने, यूपी होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में तैनाती, डॉ.बीएन सिंह-अध्यक्ष बने, फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष बने राजू श्रीवास्तव, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तैनाती, शाहजहांपुर में अध्यक्ष-जयेंद्र प्रताप सिंह बने, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में तैनाती, सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि-अध्यक्ष-शाहजहांर, मुन्ना सिंह धानुक-उपाध्यक्ष-लखनऊ, लाल बाबू वाल्मीकि-उपाध्यक्ष-कुशीनगर, यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में तैनाती, डॉ किशन वीर सिंह शाक्य-कासगंज, डॉ अवध नरेश शर्मा-से.नि शिक्षा निदेशक, पूर्वांचल विकास बोर्ड में तैनाती, नरेंद्र सिंह-उपाध्यक्ष आजमगढ़, दयाशंकर मिश्रा-उपाध्यक्ष वाराणसी, यूपी मत्स्य विकास निगम में तैनाती, रमाकांत निषाद अध्यक्ष गोरखपुर, यूपी लघु उद्योग निगम लि. में तैनाती, बलिया-अरविंद राजभर की तैनाती, यूपी गौसेवा आयोग में तैनाती, फिरोजाबाद-श्याम नंदन अध्यक्ष, यूपी कृषि अनुसंधान परिषद में तैनाती, नोएडा-कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष, यूपी राज्य बीज प्रमाणिकरण संस्था, वाराणसी-रेखा वर्मा अध्यक्ष, यूपी स्टेट एग्रो इंड्रस्ट्रियल कार्पोरेशन, जगदीश मिश्रा अध्यक्ष बने।
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, पिछली सरकार योजनाएं लागू नहीं करती थी, देश में आज एक नया परिवर्तन आया, पहले जो सपना था वो आज पूरा हुआ, किसान न्यू इंडिया का केंद्र है, पहले सिर्फ घोषणा होती रहती थी, पीएम मोदी ने घोषणाएं की पूरी भी की, हर वर्ग का विकास अपना एजेंडा बनाया, 58 महीनों में सब करके दिखा दिया, यूपी का किसान सबसे ज्यादा लाभ पा रहा, पिछली सरकार योजनाएं लागू नहीं करती थी, हम लोगों ने किसानों को मुख्य धारा से जोड़ा, 1 लाख तक की कर्जमाफी कर दी गई, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को हेल्थ कार्ड, कृषि सिंचाई योजना से किसानों को लाभ, परियोजनाओं में सिर्फ लूट,भ्रष्टाचार था, सरकार को काम करने की इच्छा नहीं थी, किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को पूरा कर रहे, समय पर बीज,पानी मिल जाए आमदनी बढ़ेगी, किसानों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है, सरकार किसानों से खरीददारी कर रही है, किसानों का गन्ना भुगतान कराया गया, मिल मालिकों से भुगतान करा दिया है, 56 हजार करोड़ का भुगतान कराया गया, किसानों का कर्ज हमारी सरकार ने माफ किया, 7 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया, , निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया, हर गरीब के घर में शौचालय दिया गया, गरीबों को 3 किश्त में 6 हजार मोदी जी देंगे, ये सब योजनाएं किसानों के लिए लागू की, यूपी के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना से लाभ दे रहे हैं, हर गरीब को 5 लाख बीमा कवर दे रहे हैं- सीएम।
लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, लगता है 5 बजे कुछ एलान होने वाला है, सूरज निकलता है तो सबकी हार होती है, लोकसभा चुनाव का समय आ गया है, परिवर्तन का रुझान है, जनता परेशान है,
लोग रैली करके थक जाएं तब हम करेंगे, नौकरी के सवाल पर जवाब देना पड़ेगा, महंगाई बढ़ने पर सरकार को जवाब देना होगा, कालाधन वापस लाने का वादा किया था, उल्टा लोग भारत छोड़कर चले गए, छात्रसंघ के कार्यक्रम में नहीं जाने दिया, बैंक खाली करने वाले जहाज में बैठकर गए, इसका जवाब BJP के लोगों को देना पड़ेगा, CM समाजवादियों की बनाई मेट्रो पर बैठते हैं, जल्द ही सपा के और प्रत्याशी घोषित करेंगे, पहली बार हुआ पुलिस चोरी करते पकड़ी गई, किसी प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा, कहीं जनप्रतिनिधि 21 जूतों की सलामी नहीं दिए होंगे, प्रभारी मंत्रियों की हिम्मत नहीं जिले में जाएं, ये जूते वाली सरकार लग रही है, पीएम कह रहे हैं मोबाइल बना रहे, जबकि सिर्फ एसेंबल कर रहे, चीन से मंगाकर, जनता को धोखा दे रही सरकार, 2014 में 14000 करोड़ के फोन एक्सपोर्ट, घटकर ये 11000 करोड़ पहुंच गया है, प्रचार करने के लिए उर्दू का सहारा ले रहे, आर्मी को बीजेपी ने राजनीति में डाला, हमारे रिश्तेदार आर्मी में रहे हैं, पत्नी के रिश्तेदार फौज में हैं, सत्ता में आने को BJP सीमा पर पहुंची- अखिलेश।
लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट, चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा होगी, पीएम की खोखली बातों से मुक्ति मिलेगी, आचार संहिता लागू होते शिलान्यास से मुक्ति, हवाहवाई घोषणाओं से मुक्ति मिल जाएगी, जनता इनके हथकंडों से सावधान रहे- मायावती।
लखनऊ- अखिलेश यादव का बयान- मेट्रो पूरी होने पर हमने यात्रा की, मेट्रो में यात्रा करना सुखद रहा, हमने मेट्रो की शुरूआत की थी। सपा नेता आजम खां का बयान – इस सरकार ने कोई काम नहीं किया, बीजेपी ने बनाया कम तोड़ा ज्यादा-आजम खां।
लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस, शाम 7 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पीसी, एल वेंकटश्वर लू 7 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, योजना भवन में होगी प्रेस कांफ्रेंस।
लखनऊ- भानु चंद्र गोस्वामी डीएम प्रयागराज बने, प्रयागराज प्राधिकरण के वीसी का भी चार्ज रहेगा, नियुक्ति विभाग ने डीएम प्रयागराज की नियमित पोस्टिंग की।
लखनऊ- राजू श्रीवास्तव फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष बने, विशाल कपूर ने राजू श्रीवास्तव को दी बधाई, हास्य अभिनेता राजू और विशाल गहरे दोस्त हैं, यूपी में फिल्म विकास को मिलकर आगे बढ़ाएंगे।
लखनऊ- केशव की विकास दृष्टि पुस्तक का विमोचन, कल शाम 5.30 बजे बौद्ध संस्थान में विमोचन, गोवर्धन पी.झड़फिया, केशव मौर्या शामिल होंगे, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे।
लखनऊ- अखिलेश यादव मेट्रो में सफर कर रहे, आजम खां औऱ अहमद हसन भी साथ, अखिलेश यादव परिवार के साथ कर रहे सफर, एयरपोर्ट से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचने वाले हैं।
।