भारतीय बल्लेबाजों ने बीते 15 महीनों में 19 वनडे शतक लगाए, इनमें से आधे विराट के नाम

[ad_1]


खेल डेस्क. विराट कोहली के शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया शुक्रवार को रांची में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इसका एक कारण विराट को दूसरी छोर से अच्छा साथ नहीं मिलना रहा। पिछले 14 महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो यह पहली बार हुआ, जब विराट ने वनडे में शतक बनाया और टीम इंडिया वह मुकाबला हार गई है।

वनडे में एक जनवरी 2018 से अब तक टीम इंडिया की ओर से 19 शतक लगे हैं। इनमें से अकेले 9 विराट के नाम हैं।

इस दौरान दुनियाभर की 16 टीमों ने कुल 109 वनडे शतक लगाए। इनमें से सबसे ज्यादा टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने लगाए। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम रही। उसके बल्लेबाजों ने 17 शतक लगाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, यूएई और पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों ने विराट से कम शतक लगाए।

109 शतक में से 17% टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बनाए

टीमें शतक
भारत 19
इंग्लैंड 17
वेस्टइंडीज 11
न्यूजीलैंड 10
ऑस्ट्रेलिया 08
बांग्लादेश 08
पाकिस्तान 07
आयरलैंड 07
दक्षिण अफ्रीका 06
स्कॉटलैंड 04
जिम्बाब्वे 03
अफगानिस्तान 03
श्रीलंका 02
यूएई 02
नेपाल 01
पापुआ न्यू गिनी 01

विराट ने 69 दिन में 500+ रन बनाए
विराट इस साल अब तक 584 वनडे रन बना चुके हैं। यदि वे इसी रफ्तार से रन बनाने रहे एक कैलेंडर ईयर में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 1894 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने 1998 में 34 मैच खेलकर इतने रन बनाए थे। पिछले साल वनडे में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड विराट के ही नाम था। विराट ने पिछले साल 14 वनडे में 1202 रन बनाए थे।

पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा शतकविराट ने लगाए
विराट ने 24 दिसंबर 2009 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। वह उनके वनडे करियर की 13वीं पारी थी। इसके बाद से वे अब तक 41 शतक लगा चुके हैं। इस दौरान दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनसे ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है। दिसंबर 2009 के बाद से शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। उन्होंने 26 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 22 और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 21 शतक लगाए हैं। डिविलियर्स पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 9 शतक दूर

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं। उन्होंने 463 वनडे में 49 शतक लगाए हैं। विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 225 वनडे में 41 शतक हैं। ओवरऑल बात करें तो सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 71 और विराट कोहली के कुल 66 शतक हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian batsmen scored 19 ODI hundreds in the last 15 months, Half of these Virat Kohli’s name

[ad_2]
Source link

Translate »