टेस्ट क्रिकेट 86% दर्शकों की पहली पसंद, इस खेल का सबसे अच्छा फॉर्मेट मानते हैं

[ad_1]


लंदन. दुनिया भर में भले ही टी-20 क्रिकेट बढ़ा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट अब भी दुनियाभर के 86% क्रिकेट फैन्स की पहली पसंद बना हुआ है। ये नतीजा लंदन के 232 साल पुराने मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीजी) के एक हालिया सर्वे से निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के खेल से जुड़े नियम तय करने में एमसीसी शामिल रहता है।

एशियाई दर्शकों की पसंद डे-नाइट टेस्ट

एमसीसी ने 100 देशों के 13 हजार से ज्यादा लोगों पर एमसीसी टेस्ट सर्वे कराया। नतीजे में 86% लोगों ने अभी भी टेस्ट क्रिकेट देखने को ही अपनी प्राथमिकता बताया और इसे क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट माना। एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष माइक गेटिंग ने बताया कि एशियाई देशों से तो डे-नाइट टेस्ट मैचों की जबरदस्त मांग आ रही है।

सर्वे के नतीजों से पूर्व किकेटर्स हैरान नहीं

कमेटी में शामिल पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने भी कहा, ‘मुझे इस नतीजे से बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से खेल का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट रहा है। इसकी लोकप्रियता बरकरार है।’ एमसीसी की कमेटी में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न जैसे नाम भी शामिल हैं।

टेस्ट कीलोकप्रियता के लिए तीन उपाय

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सर्वे से 3 उपाय भी निकले। पहला- टेस्ट के टिकट के दाम कुछ कम करना, ताकि लोग आसानी से और परिवार के साथ मैच देखने पहुंचें। दूसरा- टेस्ट के फ्री-टू-एयर टीवी ब्रॉडकास्ट को बढ़ाना। तीसरा- टेस्ट मैच के लिए हॉफ-डे टिकट सिस्टम लागू करना।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


86% of audience’s first choice is Test cricket, Believe this is best format of the game

[ad_2]
Source link

Translate »