IND vs AUS 3rd ODI/ तीसरे वनडे में इन 5 स्टार खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया; वर्ल्ड कप के ये प्लेयर कोहली के लिए चिंता का कारण

[ad_1]


रांची/नई दिल्ली. रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 32 रन से हरा दिया। 2 मैच जीतने के बाद कोहली की टीम की ये पहली हार है। रांची में पहले गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए और बाद में टॉप ऑर्डर ने लुटिया डुबोने में कसर नहीं छोड़ी। अकेले कोहली और कुछ हद तक विजय शंकर ही कामयाब रहे। कई बार तो ऐसा लगा कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ विराट कोहली से मुकाबला कर रही है। हमारे दोनों ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा कभी टीम की ताकत हुआ करते थे, आज ये बिल्कुल बेरंग नजर आ रहे हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हाइलाइट्स (Ind vs Aus 3rd ODI 2019 Highlights)
बहरहाल, यहां हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो साफ तौर पर भारतीय टीम की हार के लिए जिम्मेदार कहे जा सकते हैं।

1) शिखर धवन
शिखर पिछले 16 मैचों में से सिर्फ 2 में ही हाफ सेंचुरी लगा सके हैं। इसके अलावा तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है। टीम के सामने 314 का लक्ष्य था लेकिन ‘गब्बर’ सिर्फ 1 रन ही बना सके और लगभग उसी अंदाज में आउट हुए जिस अंदाज में वो पहले वनडे में आउट हुए थे। प्वॉइंट पर शॉट खेला, गेंद हवा में रही और कैच हो गए। क्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी तकनीक में कमी खोज निकाली है। लगता तो यही है।

2) रोहित शर्मा
टी20 सीरीज से फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है। खासतौर पर पैट कमिंस के खिलाफ। रांची में इस ‘रो हिटमैन’ ने छक्के से शुरुआत की लेकिन जल्दी ही कमिंस ने उन्हें जाल में फंसा लिया। रोहित ने सिर्फ 14 रन बनाए। इस तरह हमारी ओपनिंग पार्टनरशिप खत्म हो गई।

3) अम्बाति रायडू
पिछले आईपीएल में उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह मिली। कुछ मैचों में उनका बल्ला बोला भी लेकिन धैर्य की कमी हमेशा रही। पारी की शुरुआत में ही हवाई शॉट खेलना और कैच हो जाना, दो बार देखा जा चुका है। जैम्पा के खिलाफ रांची में वो एक्रॉस द लाइन खेले और सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए।

4) महेंद्र सिंह धोनी
रांची यानी धोनी का अपना शहर। और वो संभवत: अपने घरेलू मैदान पर आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे थे। बैटिंग ऑर्डर में उन्हें प्रमोट किया गया और केदार जाधव के पहले भेजा गया। लेकिन, धोनी धीमे 26 रन बनाकर एक ऐसी गेंद पर आउट हुए जिस पर वो किसी अन्य दिन छक्का मार सकते हैं। लेकिन, टीम इंडिया की उम्मीदें यहां से कमजोर होती चली गईं।

5) जसप्रीत बुमराह
आज की तारीख में वो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। लेकिन, रांची वनडे से तेज गेंदबाज के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। फिंच और ख्वाजा ने और बाद में डेथ ओवर्स में दूसरे बल्लेबाजों ने उन्हें आराम से मैदान के बाहर भेजा। बुमराह के लिए ये एक खराब और भूलने वाला दिन रहा। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन भी दिए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


IND vs AUS 3rd ODI 2019 Highlights

[ad_2]
Source link

Translate »