शिव थापा और सचिन सिवाच समेत 6 भारतीय सेमीफाइनल में, 8 पदक पक्के

[ad_1]


नई दिल्ली. एशियाई चैम्पियनशिप में तीन बार पदक जीत चुके शिव थापा और यूथ वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके सचिन सिवाच समेत भारत के 6 मुक्केबाज फिनलैंड के हेलसिंकी जीबी बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों को पदक मिलना तय हो गया है। मुक्केबाजी में सेमीफाइनल हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।

शिव ने पोलैंड और सचिन ने रूस के मुक्केबाज को हराया
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके शिव ने 60 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोलेंड डोमिनिक पलक को 5-0 से हराया। पहले दौर में शिव को बाई मिला था। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला रूस के मिखाइल वार्लमोव से होगा। 52 किग्रा वर्ग में सचिन ने रूस के तामिर गालनोव के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। 20 साल के इस भारतीय मुक्केबाज को अब सेमीफाइनल में किर्गिस्तान के अजात यूसेनालीव के खिलाफ रिंग में उतरना होगा।

56 किग्रा के सेमीफाइनल में दो भारतीय

शिव और सचिन के अलावा गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन औरकविंदर सिंह बिष्ट ने 56 किग्रा, दिनेश डागर ने 69 किग्रा और नवीन कुमार ने (+91 किग्रा वर्ग) के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हुसामुद्दीन ने रूस के ओविक ओगानिसिअन को 5-0 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाकिस्तान के जहानबोलत किर्दिबायेव से होगा। किर्दिबायेव बिना एक भी मुकाबला खेले मेडल राउंड में पहुंचे हैं।

कविंदर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतेंगे

बैंटमवेट कैटेगरी में कविंदर सिंह ने किर्गिस्तान के अलमानबट अलीबेकोव को 5-0 से हराया। 2017 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले कविंदर पहली बार मेडल राउंड में पहुंचे हैं। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के जॉर्डन रोड्रिग्ज से होगा। दिनेश डागर ने क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी अयादीन बेहर्ज को 3-2 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत रूस के सर्गेई सोबीलिनसिकी से होगा। +91 किग्रा में नवीन ने भी स्थानीय खिलाड़ी अंट्टी लेहमुसविरपी को मात दी। अब सेमीफाइनल में वे ऑस्ट्रेलिया के जस्टिस हुनी के सामने होंगे।

सुमित ने 91 और गोविंद ने 49 किग्रा के सेमीफाइनल में जगह बनाई
इससे पहले एशियन सिल्वर मेडलिस्ट सुमित सांगवान 91 किग्रा और गोविंद सहानी 49 किग्रा पहले ही अंतिम-4 में जगह बना चुके हैं। हालांकि, 75 किग्रा में प्रयाग चौहान और 81 किग्रा में संजय अपने-अपने मुकाबले हार गए। प्रयाग को रूस के वादिम तुकोव और संजय को नीदरलैंड के पीटर मुलेनबर्ग ने हराया। इस टूर्नामेंट में 15 देशों के करीब 100 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सचिन सिवाच।


शिव थापा।


दिनेश डागर।

[ad_2]
Source link

Translate »