बोगोटा. कोलंबिया की महिला फुटबॉल टीम ने पिछले जुलाई से कोई मैच नहीं खेला है। टीम के पास सात महीने से कोच भी नहीं है। खिलाड़ियों को मैच फीस तक नहीं मिली है, इसलिए टीम इस साल जून-जुलाई में फ्रांस में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। जबकि टीम ने रियो ओलिंपिक में वर्ल्ड चैम्पियन अमेरिका को ड्रॉ पर रोका था।
-
कोलंबिया टीम की मौजूदा रैंकिंग 26 है। महिला टीम के मौजूदा हालात को देखते हुए पुरुष टीम के कुछ खिलाड़ी उनके सपोर्ट में उतरे हैं। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फीस देने का प्रस्ताव रखा है।
-
महिला टीम की फॉरवर्ड मेलिसा ओर्टिज कहती हैं, ‘पिछले एक साल से हमें अपनी यात्रा और कैम्प का खर्च खुद उठाना पड़ रहा है। हम जुलाई से इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं। हमारे पास अच्छी किट तक नहीं है।’
-
उन्होंने बताया, ‘पूर्व हेड कोच नेल्स एबेडिया की जगह हमें अब तक कोई नया कोच नहीं मिला है। एफसीएफ ने खिलाड़ियों को मिलने वाली निर्धारित राशि भी बंद कर दी है।’
-
पुरुष टीम के सीनियर खिलाड़ी फलकाओ, रोड्रिगेज और क्वाड्रेडो ने कहा, ‘महिला खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव की पूरी जांच होनी चाहिए। हम उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जो कर सकते हैं, वह करेंगे।’