नई दिल्ली. बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी। इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को सबसे ऊंचे ग्रेड-ए प्लस से बाहर कर दिया गया है। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऋषभ पंत ने सीधे ग्रेड-ए में एंट्री मारी है।
पिछले साल के 26 खिलाड़ियों के मुकाबले इस बार बीसीसीआई ने 25 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी। अनुबंध के तहत ग्रेड-ए प्लसवाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वहीं ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड-बी को 3 करोड़ और ग्रेड-सी को 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।
धवन और भुवनेश्वर के बाहर होने के बाद अब ग्रेड-ए प्लस में सिर्फ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तीनों फॉर्मेट के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही बचे हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी ग्रेड-ए में रखे गए हैं। इसमें विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। युवा खिलाड़ियों में ऋषभ पंत के अलावा लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी ग्रेड ए में जगह मिली है। कुलदीप पिछली बार ग्रेड-बी में रखे गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link