पेरिस. यूरोपियन फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग चैंपियंस लीग में लगातार दूसरे दिन पहला लेग जीतने वालीटीम दूसरा लेग हार गई। मंगलवार रात खेले गए रियल मैड्रिड और अजाक्स के प्री क्वार्टर फाइनल में ऐसा हुआ था। अब बुधवार रात पेरिस में खेले गए इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के प्री क्वार्टर फाइनल में भी ऐसा ही हुआ।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पिछले महीने घरेलू मैदान (ओल्ड ट्रेफर्ड) पर पहला लेग 0-2 से गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे लेग में पीएसजी को 3-1 से हरा दिया। मैच का कुल स्कोर 3-3 रहा। तीन बार के पूर्व चैंपियन यूनाइटेड ने अवे गोल के आधार पर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
-
यूनाइटेड घरेलू मैदान पर 0-2 से हारने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली लीग के 64 साल के इतिहास में पहली टीम बन गई है। यूनाइटेड 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा जबकि पीएसजी लगातार तीसरी बार प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सका।
-
यह पीएसजी की मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर पहली हार है। यूनाइटेड 2014 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। उसकी ओर से लुकाकू ने दूसरे, 30वें और रेशफोर्ड ने 90+4वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किए। पीएसजी की ओर से जुआन बर्नाट वेलास्को ने 12वें मिनट में गोल किया।
-
पुर्तगाल का फुटबॉल क्लब एफसी पोर्टो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। पोर्टो ने दूसरे लेग में इटली के क्लब एएस रोमा को 3-1 से हराया। रोमा ने पहला लेग 2-1 से जीता था। मैच का कुल स्कोर 4-3 के साथ एफसी पोर्टो के पक्ष में रहा। पोर्टो की टीम सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। पोर्टो का 2015 के बाद यह पहला क्वार्टर फाइनल है।