- विराट की कप्तानी में टीम इंडिया 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रही
- कोहली की अगुआई में भारत ने अब तक 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतीं
खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा वनडे शुक्रवार को रांची के झारखंड स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में उसकी नजर तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी।टीम इंडिया यदि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो यह उसकी लगातार चौथी वनडे सीरीज जीत होगी।
यही नहीं, भारत घरेलू मैदान पर लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतेगा।भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर आखिरी बार अक्टूबर 2015 में वनडे सीरीज हारी थी। तब पांच वनडे की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 6 वनडे सीरीज खेलीं और सभी जीतीं।
पिछले दो साल में टीम इंडिया का वनडे सीरीज सक्सेस रेट 90%
टीम इंडिया ने पिछले दो साल में अब तक 10 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसने नौ जीती हैं। भारतीय टीम इस साल अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। यदि वह रांची में जीतती है तो उसकी इस साल यह लगातार तीसरी वनडे जीत होगी।विराट की अगुआई में टीम इंडिया यह 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रहा है। अब तक खेली गई 12 सीरीज में से भारतीय टीम ने 11 जीती हैं।
धोनी के पास 17 हजार अंतरराष्ट्रीय रन वाले छठे भारतीय बनने का मौका
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 17 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। मौजूदा समय में उनके टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 16967 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि वे 33 रन बना लेते हैं तो उनके कुल 17 हजार रन हो जाएंगे।धोनी ने अब तक टेस्ट में 4876, वनडे में 10474 और टी-20 में 1617 रन बनाए हैं।
धोनी का वनडे में 50+ का औसत
धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (34357), राहुल द्रविड़ (24208), विराट कोहली (19453), सौरव गांगुली (18575) और वीरेंद्र सहवाग (17253) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।धोनी ने अब तक 528 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम 16 शतक और 106 अर्धशतक हैं। उनका वनडे में 50 से ज्यादा का औसत है। उन्होंने इस सीरीज के पहले वनडे में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे में वे शून्य पर आउट हो गए थे।
रांची में टीम इंडिया का वनडे में सक्सेस रेट 50%
रांची में टीम इंडिया ने अब तक 4 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने दो जीते और एक हारा है। एक वनडे का नतीजा नहीं निकला। उसने यहां आखिरी वनडे 26 अक्टूबर 2016 खेला था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रनों से हराया था। ओवरऑल बात करें तो यहां उसने अपना आखिरी मैच सात अक्टूबर 2017 को टी-20 फॉर्मेट में खेला था। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था।
धवन की फॉर्म चिंता का सबब
इस सीरीज की बात करें तो शिखर धवन की खराब फार्म के कारण भारत की शुरुआत पर असर पड़ रहा है। वे पिछले 15 वनडे में सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए हैं। हालांकि, पहले दो वनडे जीतने वाली टीम इंडिया इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करे, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले आउट ऑफ फॉर्म होनाटीम इंडिया और खुद धवन के लिएचिंता की बात है, इसलिए इस मैच में वे फॉर्म वापसी की पूरी कोशिश में होंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाए रिचर्ड्सन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाय, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link