रांची. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे (India vs Australia 3rd ODI) कल यानी 8 मार्च शुक्रवार को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा। यह महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड है। टीम इंडिया इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। उसे टी20 सीरीज में 2-0 से हार मिली थी लेकिन जैसे ही वनडे सीरीज शुरू हुई तो विराट कोहली की टीम पूरी तरह रंग में नजर आने लगी। पहला वनडे उसने 6 विकेट से जीता तो दूसरे में रोमांचक वापसी करते हुए 8 रन से फतह हासिल की। अब तीसरा वनडे खेला जाने वाला है और टीम इंडिया इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। यह मैच जीतने के बाद हमारी टीम इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। हालांकि, टीम इंडिया के लिए उसकी ओपनिंग जोड़ी और मिडल ऑर्डर का क्लिक ना कर पाना मुश्किल पैदा कर सकते हैं। पहले टी20 और बाद में अब तक खेले गए दोनों वनडे में हमने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में खोया है। लिहाजा, ओपनिंग बैटिंग में कमी दूर करना होगी। अम्बाति रायडू टी20 में भी नहीं चले और अब 2 वनडे में भी वो फ्लॉप रहे। ऐसे में हो सकता है कि लोकेश राहुल को जगह मिले। उन्होंने दोनों टी20 में हाफ सेंचुरी लगाई थीं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया है उसे भी सही कॉम्बिनेशन बनाने में दिक्कत हो रही है। कप्तान फिंच बिल्कुल फॉर्म में नहीं हैं। वो टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी नाकाम रहे। दूसरे वनडे में शॉन मार्श को लाया गया लेकिन वो नहीं चले।
और किन प्लेयर्स में से अंतिम 11 चुनेगी इंडिया टीम (India Team Squad)?
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, केदार जाधव, शिखर धवन, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत. सिद्धार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
इन प्लेयर्स में से अंतिम 11 चुनेगी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team Squad)?
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेरहनडॉर्फ, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब,, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,, एश्टन टर्नर, डी. आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (India Playing 11)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और विजय शंकर।
और ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11(Australia Playing 11)
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
मैच की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link