फ्रांस में इंडोर ट्राएथलॉन में 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

[ad_1]


लीविन (फ्रांस). फ्रांस के लीविन शहर में ट्राएथलॉन के लिए लीविन एरिना इंडोर स्टेडियम बनाया गया है। इसमें ईटीयू इंडोर ट्राएथलॉन यूरोपियन कप सीरीज हुई। इसमें 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंडोर ट्राएथलॉन में खिलाड़ियों ने ओलिंपिक ट्राएथलॉन से कम दूरी तय की।

ओलिंपिक के मुकाबले इसमें स्वीमिंग की दूरी 10 फीसदी

ओलिंपिक में खिलाड़ी को 1.5 किमी स्वीमिंग, 40 किमी साइक्लिंग और 10 किमी रनिंग करनी होती है। जबकि इंडोर ट्राएथलॉन में 150 मीटर स्वीमिंग, 3 किमी साइक्लिंग और 1 किमी रनिंग की। इसके लिए लीविन एरिना में ही 25 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा स्वीमिंग पूल, एथलेटिक्स और साइक्लिंग ट्रैक बनाया गया था।

ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीते
इसमें जूनियर और सीनियर कैटेगरी में अलग-अलग 12 फाइनल हुए। टूर्नामेंट की प्राइज मनी 8 लाख रुपए थी। यह इंडोर ट्राएथलॉन का पहला यूरोपियन कप था। एलीट पुरुष कैटेगरी में ब्रिटेन के क्रिस्टोफर परहेम और नीदरलैंड के योरी कुलेन और महिला कैटेगरी में जर्मनी की नीना एम व फ्रांस की जूली इमोलो विजेता रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


European Cup Series: 3000 players participated in Indoor Triathlon in France


European Cup Series: 3000 players participated in Indoor Triathlon in France


European Cup Series: 3000 players participated in Indoor Triathlon in France


European Cup Series: 3000 players participated in Indoor Triathlon in France

[ad_2]
Source link

Translate »