झूलन दो साल बाद टॉप पर पहुंचीं, बल्लेबाजी में मंधाना शीर्ष पर कायम

[ad_1]


दुबई. भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (730 पॉइंट) वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई हैं। झूलन दो साल बाद गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं हैं। इससे पहले वे फरवरी 2017 में शीर्ष पर पहुंचीं थीं। उनके अलावा शिखा पांडेय (688 पॉइंट) नंबर-5 पर हैं।

झूलन और शिखा दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में 8-8 विकेट लिए थे।

झूलन को एक स्थान का फायदा
झूलन नंबर-2 से टॉप पर पहुंची हैं। लेग स्पिनर पूनम यादव 10वें नंबर पर हैं। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर स्मृति मंधाना टॉप पर बनी हुई हैं। स्मृति के अब करियर के सबसे ज्यादा 797 पॉइंट हो गए हैं। 7 साल बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर पहुंचे हैं। वनडे टीम की कप्तान मिताली राज चौथे नंबर पर बनी हुई हैं।

कैथरीन का रिकॉर्ड तोड़ने से 240 दिन पीछे

झूलन वनडे में सबसे ज्यादा 218 विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं। वे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक शीर्ष पर बने रहने के रिकॉर्ड से 240 दिन पीछे हैं। झूलन अब तक 1873 दिन तक शीर्ष पर रही हैं। सबसे ज्यादा दिन तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम है। वे 2113 दिन तक शीर्ष गेंदबाज रहीं थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Jhulan Goswami reached No 1 after 2 years, In Batting Smriti Mandhana keeps on top

[ad_2]
Source link

Translate »