नागपुर. इस साल इंग्लैंड में 30 मई से वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का चयन भी होना है। इसको लेकर अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक बयान देकर साफ कर दिया है कि चयन के लिए अनुभव को ही तरजीह दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर सीनियर खिलाड़ी को उनका दायित्व अच्छे से बता दिया गया है।
-
नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले से पहले बांगड़ ने कहा, ‘टीम चयन के दौरान उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने लगातार पिछले 35 से 40 मैच खेले हों। हमने हर एक खिलाड़ी को उनकी भूमिका समझा दी है, इसलिए किसी भी सीनियर खिलाड़ी को दबाव में आने की जरूरत ही नहीं है।’
-
बल्लेबाजी कोच ने विजय शंकर के लिए कहा, ‘उनको यह समझना जरूरी है कि उनकी ताकत क्या है और वह यह अच्छी तरह से समझते भी हैं। वे किसी भी पोजिशन पर खेलने में सक्षम हैं। वे अगर भारतीय टीम के लिए अगर 5 ओवर भी करते हैं, तो टीम के लिए काफी मत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अगर वे 15 में नहीं तो स्टैंडबाय में भी रह सकते हैं।’
-
केदार जाधव के लिए कोच बांगड़ ने कहा, ‘पिछले मैचों में जाधव को जितनी भी बार मौका मिला है, उन्होंने हर बार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके बाहर होने का सवाल ही नहीं है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, ये मानकर चलिए कि उनका सेलेक्शन पक्का ही है।’
-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वनडे वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है। इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता है।
-
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में और बांग्लादेश के खिलाफ 28 मई को कार्डिफ में वार्मअप मैच खेलेगी। सभी टीमों को दो-दो वार्मअप मैच खेलने हैं। वार्मअप मैच 24 से 28 मई के बीच होंगे।