लंदन. टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग के 70% से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं। इटैलियन सीरी ए और फ्रेंच लीग-1 में चैम्पियन लगभग तय हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग में नंबर-1 मैनचेस्टर सिटी (71) और लिवरपूल (70) में एक पॉइंट का अंतर है। बुंदेसलीग में टॉप टीमों के पॉइंट बराबर हैं। ला लिगा में बार्सिलोना 60 पॉइंट के साथ टॉप पर है।
सीरी-ए : युवेंट्स 26 मैच से नहीं हारा, नंबर-2 से 16 पॉइंट आगे
सीरी-ए में युवेंटस के 26 मैच में 72 पॉइंट हैं। टीम ने अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है। टीम ने टूर्नामेंट में 55 गोल किए हैं, उनके खिलाफ 16 गोल हुए हैं। टीम ने इस सीजन में रोनाल्डो को भी शामिल किया है।
ला लिगा : बार्सिलोना ने तीन मैच ज्यादा जीते, मेसी के नाम 25 गोल
ला लिगा में बार्सिलोना के 26 मैच में 60 पॉइंट हैं। टीम टॉप पर है। लियोनल मेसी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 25 गोल किए हैं। 53 पॉइंट के साथ एटलेटिको दूसरे नंबर पर है।
लीग-1 : पीएसजी एक मैच कम खेलकर 17 पॉइंट की बढ़त पर
लीग-1 में पीएसजी 71 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने 26 में से 23 मैच जीते हैं। एम्बापे टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 24 गोल किए हैं। नेमार भी टीम में हैं।
ईपीएल : एवर्टन से ड्रॉ खेल लिवरपूल 3 महीने बाद टॉप पोजिशन से हटा
मैनचेस्टर सिटी के 29 मैच में 71 पॉइंट हैं। लिवरपूल 70 पॉइंट के साथ नंबर-2 है। रविवार रात खेले गए मैच में एवर्टन ने लिवरपूल को बराबरी पर रोक दिया। 7 दिसंबर के बाद पहली बार लिवरपूल टॉप पोजीशन से हटा है।
बुंदेसलीग : डॉर्टमंड, बायर्न के 54-54 पॉइंट, डिफरेंस से डार्टमंड आगे
बुंदेसलीग में 24 मैच के बाद डॉर्टमंड और बायर्न म्यूनिख दोनों के 54-54 पॉइंट हैं। डॉर्टमंड ने 58 गोल किए, 27 खाए। बायर्न ने 56 गोल किए और उसके खिलाफ 27 गोल हुए। गोल डिफरेंस से डॉर्टमंड नंबर-1 पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link