अहमदाबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे में मां हीरा बेन (99 साल) और परिजन से मिले। अहमदाबाद में सभा करने के बाद मोदी देर शाम वक्त निकालकर मां से मिलने के लिए रायसन गांव गए। उन्होंने परिवार के साथ करीब 30 मिनट बिताए। हीरा बेन प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ राजधानी गांधीनगर के पास स्थित गांव में रहती हैं। मोदी पहले भी जन्मदिन और गुजरात दौरे पर मां से मिल चुके हैं।
मां से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और गुजरात के प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर रायसन गांव से कुछ ही दूर है।
प्रधानमंत्री आज दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मोदी अपने गृहराज्य के दो दिन केदौरे पर हैं। मंगलवार को वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। जामनगर और अहमदाबाद की जनसभाओं में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने जामनगर में कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही किसानों की याद आती है और वे किसानों को मूर्ख बनाने के लिए कर्जमाफी के वादे करने लगते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link