ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया की 500वीं जीत पर नजर

[ad_1]


खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का पहला वनडे भारत ने 6 विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने अब तक 962 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 499 जीते हैं। ऐसे में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी 500वीं जीत हासिल करने पर होगी।

टीम इंडिया के पास 500 वनडे जीतने वाली दूसरी टीम बनने का मौका

वनडे में अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही 500 या उससे ज्यादा मैच जीत पाई है। उसने अब 923 वनडे में से 558 में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान ही 400 या उससे ज्यादा वनडे जीतने में सफल रही है। पाकिस्तान ने 907 वनडे में से 479 जीते हैं।

भारत ने 5 देशों से 100 से ज्यादा वनडे खेले, 6 के खिलाफ 50 से ज्यादा मैच जीते

किसके खिलाफ वनडे खेले जीते हारे टाई
श्रीलंका 158 90 56 01
ऑस्ट्रेलिया 132 48 74 00
पाकिस्तान 131 54 73 00
वेस्टइंडीज 126 59 62 02
न्यूजीलैंड 106 55 45 01
इंग्लैंड 99 53 41 02
द. अफ्रीका 83 34 46 00
जिम्बाब्वे 63 51 10 02
बांग्लादेश 35 29 05 00
केन्या 13 11 02 00
आयरलैंड 03 03 00 00
यूएई 03 03 00 00
अफगानिस्तान 02 01 00 01
हॉन्गकॉन्ग 02 02 00 00
नीदरलैंड 02 02 00 00
बरमूडा 01 01 00 00
पूर्वी अफ्रीका 01 01 00 00
नामिबिया 01 01 00 00
स्कॉटलैंड 01 01 00 00

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 36%

भारत और ऑस्ट्रेलिया 1980 से एक दूसरे के खिलाफ वनडे खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया 48 को जीतने में सफल रही है, जबकि 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 वनडे बेनतीजा रहे हैं।

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अजेय

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 10 वनडे में से आठ जीते हैं, जबकि दो में मेहमान टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। वनडे में दोनों टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर चौथी बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुए तीनों मुकाबलों को टीम इंडिया जीतने में सफल रही है।

नागपुर में भारतीय टीम का सक्सेस रेट 80%

ओवरऑल बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक पांच वनडे खेले हैं। इनमें से चार को जीतने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा उसने यहां श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे खेले। सिर्फ दक्षिण अफ्रीका भी टीम इंडिया को हराने में सफल हो पाई। टीम इंडिया ने यहां पहला मुकाबला 28 अक्टूबर 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसमें उसने 99 रन से जीत हासिल की थी। उसे इस मैदान पर आखिरी हार 12 मार्च 2011 को मिली थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने उसे 3 विकेट से हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम ने यहां 2 वनडे खेले और दोनों में जीत हासिल की।

घरेलू मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बराबर वनडे जीते

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अब तक 57 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 26 जीते और 26 हारे हैं। पांच मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछले 10 में से 7 वनडे जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक में ही जीत हासिल करने में सफल रही है। एक वनडे का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच रद्द हो गया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, मार्क्स स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, झाए रिचर्ड्सन, पैट कमिंस, एंड्रयू टॉय, नाथन कूल्टर नाइल, नाथन लियोन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs Australia ODI Series: 2nd Match, Preview, News And Updates, 500th Won chance


दूसरे वनडे से पहले सोमवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली।


नागपुर में अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा।


दूसरे वनडे से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी कड़ा अभ्यास किया।


India vs Australia ODI Series: 2nd Match, Preview, News And Updates, 500th Won chance

[ad_2]
Source link

Translate »