खेल डेस्क. स्पैनिश लीग ‘ला लिगा’ में एटलेटिको मैड्रिड ने रियाल सोसियाद को 2-0 से हराया। एटलेटिको के लिए अल्वारो मोराटा ने दो किए। इस जीत के साथ उसने टूर्नामेंट जीतने के अपने सपने को जिंदा रखा। अंक तालिका में 53 प्वाइंट के साथ वह दूसरे स्थान पर है। वहीं, बार्सिलोना की टीम 60 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर है। दूसरी, इटैलियन लीग ‘सीरी-ए’ में युवेंटस ने नेपोली को 2-1 से हरा दिया। युवेंटस के लिए मिरालेम प्जानिच और एमरे कैन ने गोल किए। उसके लिए स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल नहीं कर सके।
-
एटलेटिको के लिए मोराटा ने दोनों गोल पहले हाफ में किए। उन्होंने मैच का पहला गोल 30वें मिनट में किया। इसके तीन मिनट बाद ही उन्होंने दूसरा गोल भी दाग दिया। चेल्सी को छोड़ एटलेटिको के साथ जुड़ने वाले मोराटा पहले चार मैच में कोई गोल नहीं कर सके थे। इसके बाद दो मैच में उनके तीन गोल हो गए।

-
एटलेटिको के मिडफील्डर कोके को 62वें मिनट में रेड कार्ड मिला। इसके बाद टीम 10 खिलाड़ियों के साथ पूरे मैच में खेली। एटलेटिको ने लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। उसने पिछले महीने रियाल बेटिस और रियाल मैड्रिड को हराया था। एटलेटिको 2014 से ‘ला लिगा’ टूर्नामेंट नहीं जीत सका है।
-
दूसरी ओर, नेपोली को हराने के बाद युवेंटस के 26 मैच में 72 प्वाइंट हो गए। वह इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं हारा। तीन ड्रॉ़ खेले। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज नेपोली से उसके 16 अंक ज्यादा हैं। युवेंटस की नजर लगातार आठवें सीरी-ए खिताब पर है।
-
युवेंटस के लिए मैच का पहला गोल 28वें मिनट में प्जानिच ने किया। इसके बाद एमरे कैन ने 39वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। नेपोली के लिए एकमात्र गोल जोस कालेजन ने 61वें मिनट में किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

