Shivratri Quotes 2019 / भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर भेजें अपनों को यह शानदार कोट्स

[ad_1]


भगवान शिव यानि सृष्टि के रचयिता। जो तीनों लोक के स्वामी हैं और सारे ब्रह्मांड के संचालक। कहते हैं इनकी पूजा से सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं। 4 मार्च यानि सोमवार को भगवान शिव को समर्पित सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस दिन लोग खासतौर से अपनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में आप भी महाशिवरात्रि कोट्स अपने सगे संबंधियों, रिश्तेदारो और परिजनों को भेज सकते हैं हम नीचे आपको हिंदी में महाशिवरात्रि कोट्स दे रहे हैं जो आपकी शुभकामनाओं को आपके अपनों तक जरूर पहुंचाएंगे। इन महाशिवरात्रि कोट्स को आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए भेज सकते हैं। खास बात यह है कि महाशिवरात्रि कोट्स को आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी बना सकते है।
महाशिवरात्रि गाने Shivratri Song सुनाने के लिए क्लिक करें

कहा जाता है कि इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था, भगवान शिव बारात लेकर राजा दक्ष के दरवाजे पर पहुंचे थे और माता पार्वती को अपनी संगिनी बनाया था, यही कारण है कि उस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। आप भी महाशिवरात्रि पर स्पेशल कोट्स भेज कर अपनी शुभकामनाएं एक दूसरे को दे सकते है। वहीं मैं कोर्ट के अलावा आप महाशिवरात्रि इमेजेस या व्हाट्सएप मैसेज भी एक दूसरे को शेयर कर अपनी भेज सकते हैं।

1) भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई छाया
बिन मांगे ही मिल गया सबकुछ
जो फिर कभी किसी ने ना पाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

2) काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

3) पता हूं कौन हूं मैं
और कहां तो मुझे जाना है
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही ठिकाना है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

4) शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मनमांगा वरदान जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

5) मैं कैसे कह दूं कि मेरी, हर प्रार्थना बेअसर हो गई
जब भी आए मेरी आंखों में आंसू, भोलेनाथ को खबर हो गई।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

6) लगा कि डूबेंगे, लेकिन तैर आएंगे
हम भोले के भक्त हैं, हार कर नहीं जाएंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

7) हम भक्त हैं उनके, हम पर भोलेनाथ का साया
हमारे भोले ही सबकुछ बाकी तो सब मोह माया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Happy Shivratri Quotes in Hindi

[ad_2]
Source link

Translate »