आईपीएल के प्रदर्शन का वर्ल्ड कप की टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा : विराट

[ad_1]


हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम पर नहीं पडे़गा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर में मानना है इस तरह के विश्लेषण अतिवादी हैं। टीम इंडिया 2 से 13 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी 23 मार्च से होने वाले आईपीएल में हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड में इस साल 30 मई से वर्ल्ड कप होना है।

इस तरह का विश्लेषण अतिवादी : विराट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती वनडे से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता वर्ल्ड कप के लिए चयन में आईपीएल का कोई हस्तक्षेप होगा। मैं सोचता हूं कि यह बहुत जल्दी में किया गया अतिवादी विश्लेषण है।’

विराट ने ऋषभ-दिनेश को लेकर नहीं खोले पत्ते

क्या आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर भारत दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को वर्ल्ड कप में अपनेदूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुन सकता है? कप्तान कोहली ने कहा, आईपीएल का एक अच्छा मैच किसी भी वर्ल्ड कप के संभावित के लिए कोई अंतर नहीं पैदा करेगा।

हम मजबूत टीम होने पर ही वर्ल्ड कप जीत सकते हैं : भारतीय कप्तान

उन्होंने कहा, ‘हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही हमें यह बिल्कुल स्पष्ट करने की जरूरत है कि हम वर्ल्ड कप के लिए टीम में किस-किस खिलाड़ी को चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि एक या दो खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का एक सत्र अच्छा नहीं जाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए हैं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ICC World Cup 2019: Virat Kohli Says IPL 2019 Performance Will Not Impact World Cup Selection

[ad_2]
Source link

Translate »