अभ्यास सत्र के दौरान धोनी की दाईं कलाई में चोट लगी, पहले वनडे में खेलने पर संदेह

[ad_1]


हैदराबाद. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के शुरुआती वनडे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घायल होने की खबर है। बल्लेबाजी करने के दौरान टीम के सहयोगी स्टॉफ राघवेंद्र की गेंद धोनी के दाएं हाथ की कलाई पर लगी। उनका पहले वनडे में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।

  1. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास किया, लेकिन कलाई पर चोट लगने के बाद उन्होंने ऐहतियात के तौर पर फिर बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया। उन्होंने हाथ में दर्द होने की शिकायत की।

  2. धोनी की कलाई में लगी चोट कितनी गंभीर है, यह अभी पता नहीं चलपाया है। इस कारण पहले वनडे में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। आज शाम तक इस पर आखिरी फैसला होगा।

  3. यदि धोनी के पहले वनडे में अनुपलब्ध रहने की स्थिति में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को उठानी पड़ सकती है। धोनी के समय पर फिट नहीं होने की दशा में यही सबसे संभावित विकल्प है।

  4. टीम प्रबंधन के अपने सभी बल्लेबाजी विकल्प परखने के लिए उत्सुक होने की दशा में केएल राहुल और अंबाती रायडु दोनों अंतिम एकादश में शामिल होंगे, तब राहुल को विकेट के पीछे खड़ा होना पड़ सकता है।

  5. भारतीय टीम टी-20 सीरीज 2-0 से हार चुकी है। दो मार्च से पांच वनडे की सीरीज शुरू हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर मुकाबले में फिर से वापसी करने पर होगी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      ind vs aus match ms dhoni injured during match practise in hyderabad may not play 1st odi

      [ad_2]
      Source link

Translate »