बेंगलुरु. भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले मैच में 50 और दूसरे में 47 रन बनाए। दूसरे मैच के बाद राहुल ने कहा- चैट शो के दौरान महिलाओं पर उनकी टिप्पणी पर भारी विवाद ने उन्हें एक व्यक्ति के रूप में विनम्र बनाया है। इस दौरान इंडिया एके कोच राहुल द्रविड़ ने मेरी मदद की।
-
राहुल के साथ हार्दिक पंड्या ने करण जौहर के टीवी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों को सस्पेंड कर दिया गया गया था। हालांकि, बाद में निलंबन हटा दिया गया।
-
राहुल ने कहा, ‘‘विवाद के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा। इस दौरान टीम इंडिया में वापसी और मेरे साथ क्या सही नहीं हो रहा, इसके बारे में ही सोच रहा था। तभी मुझे इंडिया ए की ओर से खेलने का मौका मिला। जहां दबाव कम होता है। वहां मैं अपने स्किल और टेक्निक पर ध्यान दे सकता था।’’
-
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान मैंने राहुल द्रविड़ के साथ ज्यादा वक्त बिताया। खेल पर ध्यान दिया और क्रिकेट के बारे में बातें की। उन्होंने पांच मैचों के दौरान मेरी काफी मदद की। मैंने मैदान पर जो समय बिताया, उससे मदद मिली।’’
-
राहुल ने कहा, ‘‘विवाद के बाद यह मेरे लिए मुश्किल समय था। एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर सबको मुश्किल समय से गुजरना पड़ता है। मैंने इसके बाद अपने खेल और खुद पर ध्यान दिया। मैं हर परिस्थितियों का सामना करने वाला इंसान हूं।’’
-
26 साल के राहुल ने कहा, ‘‘इस विवाद ने मुझे विनम्र बना दिया। मुझे देश के लिए फिर से खेलने का मौका दिया गया। मैं इसका सम्मान करता हूं। हर बच्चे का सपना देश के लिए खेलना होता है। मैं इससे अलग नहीं हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर करना चाहता हूं।’’
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


