मनु-सौरभ की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता, भारत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहा

[ad_1]


नई दिल्ली. भारतीय शूटर्स मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ीने बुधवार को यहां आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया। मनु और सौरभ ने फाइनल में 483.4 का स्कोर किया। इस इवेंट के साथ ही वर्ल्ड कप खत्म हो गया। भारतइस वर्ल्ड कप में हंगरी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहा। उसने तीन गोल्ड मेडल जीते। हंगरी के शूटर्स ने भी कुल तीन गोल्ड मेडल जीते। चीन ने दस मेडल जीते। हालांकि, वह सिर्फ एक स्वर्ण पदक ही अपने नाम कर पाया। उसने 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। रूस के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते।

इस वर्ल्ड कप के जरिए भारत ने सौरभ चौधरी के रूप में एक ओलिंपिक कोटा हासिल किया।

चीन की जोड़ी दूसरे और कोरियाई जोड़ी तीसरे स्थान पर रही

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में चीन की जियांग रैनजिन और झांग बोवेन की जोड़ी 477.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम मिनजुंग और पार्क डेईहुन की जोड़ी ने 418.8 अंक हासिल किए। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड सौरभ के नाम

इस वर्ल्ड कप में सौरभ का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। वे पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। सौरभ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ इस स्पर्धा कास्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने तब 245 का स्कोर बनाकर यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक का रिकॉर्ड तोड़ा था। सौरभ ने स्वर्ण पदक के साथ 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था। वे ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले तीसरे भारतीय शूटर हैं।

मनु 25 और 10 मीटर पिस्टल में पदक नहीं जीत पाईं थीं

मनु भाकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थीं। तब मनु ने क्वालिफाइंग में 573 का स्कोर किया था और 14वें नंबर पर रही थीं। वे 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी पदक जीतने में असफल रही थीं। रविवार को हुए इस स्पर्धा के फाइनल में मनु पांचवें नंबर पर रही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ISSF World CUP: manu bhaker and saurabh chaudhary wins 10 meter air pistol mixed event gold


मनु भाकर ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था।

[ad_2]
Source link

Translate »