नई दिल्ली. 27 फरवरी, 2019 को दोपहर 3 बजे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए आज सुबह भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया लेकिन हमारी सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान बताया गया "एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा."
वही आगे जानकारी दी गई कि "दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया, और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है, पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है।
#WATCH Raveesh Kumar, MEA: One Pakistan Air Force fighter aircraft was shot down by Indian Air Force. In this engagement, we have lost one MiG 21. Pilot is missing in action. Pakistan claims he is in their custody. We are ascertaining the facts. pic.twitter.com/Bm0nVChuzF
— ANI (@ANI) February 27, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
आपको बता दें कि इससे इतर पाकिस्तान ने दावा किया है कि आज सुबह 2 भारतीय विमान पाक की सीमा में दाखिल हुए जिन्हे मार गिराया गया। एक विमान आज़ाद कश्मीर में गिरा तो दूसरा भारतीय सीमा में। जो आज़ादी कश्मीर मे गिरा उसमें दो पायलट थे जिनमें से एक जख्मी हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही दूसरा हमारी हिरासत में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link