नई दिल्ली.पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से पूरा देश वायुसेना को सलाम कर रहा। खेल जगत से बॉक्सर मनोज कुमार और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी वायुसेना की सराहना की है और उन्हें बधाईयां दी हैं।
दुनिया की नौवें नंबर की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा, ‘हमारी भारतीय वायुसेना को बिग सैलुट, जय हिंद।’
Big salute to our #IndianAirForce 🙏🇮🇳…. #IndiaStrikesBack .. Jai Hind
— Saina Nehwal (@NSaina) February 26, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘हमारे लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे।’ इससे पहले भी सहवाग ने पुलवामा हमले के बाद पाक को धमकी भरे अंदाज में एक ट्वीट करते हुए यही ‘सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे’ लिखा था।
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
गौतम गंभीर ने भारतीय जवानों को सलाम करते हुए जय हिंद लिखा। वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई को बेहद सख्त बताया। चहल ने कुछ दिन पहले भी एक ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने की अपील की थी।
Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
‘दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारने की परंपरा शुरू’
बॉक्सर मनोज कुमार ने तीन ट्वीट करते हुए भारत की इस बदले की कार्रवाई के लिए सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘पुलवामा हमले के बाद अपने जवानों की शहादत पर जो दुख था, आज दिल को कुछ तस्सली मिली है। उन वीरों की भरपाई तो नही हो सकती, लेकिन दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारने की जो परंपरा आईएएफ एमसीसी एंव नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है, उससे इन आंतकियों को सबक जरूर मिलेगा।’
मोदी के नेतृत्व में भारत घर में घुसकर मार रहा
दूसरे ट्वीट में मनोज ने लिखा, ‘यह काम यदि वर्षों पहले हो जाता तो शायद ये आतंकवादी हमारे जवानों पर हमले करने की हिम्मत न करते, लेकिन अभी तक ऐसे हमलों की केवल निंदा करके ही काम चल जाता था। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और भारत अब न केवल पलट कर जवाब देता है, बल्कि घर में घुसकर मारता भी है।’
भारतीय वायुसेना को इस साहस व शौर्य के लिए कोटि-कोटि नमन । साथ ही माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी को भी दिल से धन्यवाद, जो उन्होंने @IAF_MCC को इस साहसिक कार्य के लिए खुली छूट दी। सच में ऐसे कार्य के लिए 56 इंच का सीना चाहिए।देश को इसी का इंतजार था। #Balakot #indianairforce
— Manoj Kumar 🇮🇳 (@BoxerManojkr) February 26, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
‘देश को इसी का इंतजार था’
मनोज ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय वायुसेना को इस साहस व शौर्य के लिए कोटि-कोटि नमन । साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी दिल से धन्यवाद, जो उन्होंने आईएएफ एमसीसी को इस साहसिक कार्य के लिए खुली छूट दी। सच में ऐसे कार्य के लिए 56 इंच का सीना चाहिए। देश को इसी का इंतजार था।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link