नई दिल्ली. भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की। सौरभ ने 245 अंक हासिल किए। उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ 2020 टोक्योओलिंपिक खेलों के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। सौरभ यह कोटा पाने वाले तीसरे भारतीय शूटर हैं।
Another gold for India 🇮🇳 in New Delhi! #ISSFWC pic.twitter.com/icYGfLPMKT
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 24, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
अपूर्वी औरअंजुम को मिल चुका है ओलिंपिक कोटा
सौरभ से पहले अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौद्गिल को भीओलिंपिक कोटा मिल चुका है। शनिवार को अपूर्वी ने महिला 10 मीटरएयर राइफल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link