नई दिल्ली. सैमसंग ने अपना नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 10 (Samsung Galaxy S10) ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं और इसीलिए इसका इंतजार भी किया जा रहा था। इसमें 6.1 इंच का QHD+ Dynamic एमोलेड कर्व्ड स्क्रीन है। ट्रिपल लेंस रियर कैमरा है। इसे बनाने में 16MP f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस, 12MP f/2.4 टेलिफोटो लेंस और 12MP के लेंस लगे हैं। गैलेक्सी एस 10 का डिजाइन भी नया है। इसकीस्क्रीन पर पंच होल दिया गया है और ये 10MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के तौर पर काम करता है। इतना ही नहीं दुनिया में पहली बार अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी डिसप्ले में है।
भारत में कितनी हो सकती है कीमत (galaxy s10 price in india)
गैलेक्सी एस 10 को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारत में ये कब से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्या होगी, ये जानकारियां अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई हैं। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कीमत का अनुमान दुनिया के दूसरे देशों के आधार पर लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह करीब 899 यूएस डॉलर का फोन है। इस लिहाज से भारत में इसकी कीमत करीब 64 हजार रुपए हो सकती है। हालांकि, फिर साफ कर दें कि भारत में इसकी कीमत को लेकर तस्वीर कुछ दिन बाद या संभवत: अगले महीने ही सामने आ पाएगी।Dainikbhaskar.com इस लॉन्चिंग पर आपको अपडेट्स दे रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link