न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा, भारत दूसरे नंबर पर बरकरार

[ad_1]


खेल डेस्क. आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बुधवार को जारी रैंकिंग में न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 3-0 से जीतने पर दो अंकों का फायदा हुआ। इससे उसने तीसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका (111 अंक) को पीछे छोड़ दिया। रैंकिंग में पहले स्थान इंग्लैंड (126) और दूसरे पर भारत (122) है।

टीम

बांग्लादेश को तीन अंकों का नुकसान
जनवरी-फरवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से हारने के बाद न्यूजीलैंड की रैंकिंग में गिरावट हुई थी। वह सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर था, लेकिन सीरीज गंवाने के बाद चौथे स्थान पर फिसल गया था। दूसरी ओर सीरीज हारने से बांग्लादेश को तीन अंकों का नुकसान हुआ। वह 90 अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग

रैंक टीम अंक
1 इंग्लैंड 126
2 भारत 122
3 न्यूजीलैंड 112
4 दक्षिण अफ्रीका 111
5 पाकिस्तान 102
6 ऑस्ट्रेलिया 100
7 बांग्लादेश 90
8 श्रीलंका 78
9 वेस्टइंडीज 72
10 अफगानिस्तान 67
11 जिम्बाब्वे 52
12 आयरलैंड 39
13 स्कॉटलैंड 33
14 यूएई 15
15 नेपाल 15
16 नीदरलैंड 8

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम।

[ad_2]
Source link

Translate »