टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्ते का शेड्यूल जारी, 23 मार्च को चेन्नई-बेंगलुरु के बीच पहला मैच

[ad_1]


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स डिफेंडिंग चैम्पियन है।टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों में 17 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई विराट कोहली करेंगे।

टूर्नामेंट के इस संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।ये टीमें लेंगी हिस्सा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब। पहले दो हफ्तों केदौरान हर टीम कम से कम चार मैच खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5-5 मैच खेलेंगे। हर टीम को कम से कम दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान और दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलने हैं।

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बाकी का कार्यक्रम जारी करेगी आईपीएल की गवर्निंग बॉडी

हालांकि, आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने यह भी कहा है कि टूर्नामेंट की तारीखों में परिवर्तन संभव है, क्योंकि देश में इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘एक बार लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद यदि पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम में कुछ बदलाव करना होगा तो उसकी हम तभी जानकारी देंगे। इसके अलावा मतदान की तिथियों के आसपास होने वाले सत्र के बाकी के मुकाबलों के लिए स्थानीय अधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम तैयार करेंगे।’

पहले दो हफ्ते का शेड्यूल

तारीख किसके बीच मैच जगह समय
23 मार्च चेन्नई Vs बेंगलुरु चेन्नई शाम
24 मार्च कोलकाता Vs हैदराबाद कोलकाता दोपहर
24 मार्च मुंबई Vs दिल्ली मुंबई शाम
25 मार्च राजस्थान Vs पंजाब जयपुर शाम
26 मार्च दिल्ली Vs चेन्नई दिल्ली शाम
27 मार्च कोलकाता Vs पंजाब कोलकाता शाम
28 मार्च बेंगलुरु Vs मुंबई बेंगलुरु शाम
29 मार्च हैदराबाद Vs राजस्थान हैदराबाद शाम
30 मार्च पंजाब Vs मुंबई मोहाली दोपहर
30 मार्च दिल्लीVs कोलकाता दिल्ली शाम
31 मार्च हैदराबादVs बेंगलुरु हैदराबाद दोपहर
31 मार्च चेन्नईVs राजस्थान चेन्नई शाम
01 अप्रैल पंजाबVs दिल्ली मोहाली शाम
02 अप्रैल राजस्थानVs बेंगलुरु जयपुर शाम
03 अप्रैल मुंबईVs चेन्नई मुंबई शाम
04 अप्रैल दिल्लीVs हैदराबाद दिल्ली शाम
05 अप्रैल बेंगलुरुVs कोलकाता बेंगलुरु शाम

* मैच शुरू होने कानिर्धारित समय अभी घोषित नहीं किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।


2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था।

[ad_2]
Source link

Translate »