वॉशिंगटन. अमेरिकीटेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गईं। वे 17 महीने बाद ऐसा करने में कामयाब रहीं। सेरेना सितंबर 2017 में मां बनी थीं। इसके बाद से वे कभी टॉप-10 में जगह नहीं बना पाईं थीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले सेरेना 16वें स्थान पर थीं। अंतिम-8 तक पहुंचने पर उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ। तब वे 11वें स्थान पर पहुंच गईं थीं। अब वे एक स्थान ऊपर उठकर 10वें पायदान पर पहुंच गईं हैं।
-
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले वे दूसरे स्थान पर थीं, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें सेरेना ने ही मात दी थी। टूर्नामेंट के बाद हालेप तीसरे स्थान पर फिसल गईं थीं।
-
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना पिछली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो साल पहले 2017 में विजेता बनीं थी। इसके बाद उन्होंने प्रेगनेंसी के कारण खेल से दूरी बना ली थी। उसी साल सितंबर में उन्होंने बेटी ओलंपिया को जन्म दिया था।
-
मार्च 2018 में सेरेना ने पेशेवर टेनिस में वापसी की। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वार्टर फाइनल में हार के बाद अब तक कोई मैच नहीं खेला है। सेरेना ने अब तक 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विम्बलडन और 8 यूएस ओपन खिताब चुकी हैं।
-
रैंकिंग में जापान की नाओमी ओसाका पहले स्थान पर कायम हैं।हालेप के बाद अमेरिका की स्लोन स्टीफेंस तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा चौथे और 5वें पायदान पर उनकी हमवतन प्लिस्कोवा हैं।
-
रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ी
रैंक खिलाड़ी देश रैंकिंग 1 नाओमी ओसाका जापान 6970 2 सिमोना हालेप रोमानिया 5537 3 स्लोएन स्टीफेंस अमेरिका 5307 4 पेत्रा क्वितोवा चेक गणराज्य 5120 5 कैरोलिना प्लिस्कोवा चेक गणराज्य 5055 6 एलिन स्वितोलिना यूक्रेन 5020 7 एंजेलिक कर्बर जर्मनी 4960 8 किकी बेर्टेन्स नीदरलैंड्स 4885 9 अर्यना सबालेन्का बेलारूस 3565 10 सेरेना विलियम्स अमेरिका 3406