खेल डेस्क. इस साल 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 12वें वर्ल्ड कप में अब सिर्फ 100 दिन शेष रह गए हैं। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 20 साल बाद इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेला जाएगा। पिछली बार 1999 में यहां ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बना था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप में इस बार सिर्फ 10 टीमें खेलेंगी। पहली बार सभी टेस्ट टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। टेस्ट खेलने वाली आयरलैंड की टीमवर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।
-
2011 और 2015 वर्ल्ड कप में 14 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा थीं। इस बार एक भी एसोसिएट टीम ( ऐसी टीम जिसे वनडे-टेस्ट का दर्जानहीं मिला) टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। पिछले साल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में ही सभी एसोसिएट टीमें बाहर हो गईथीं। यह पहला अवसर होगा, जब कोई भी एसोसिएट टीम क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी।
-
मेजबान इंग्लैंड के अलावा 30 सितंबर 2017 तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप की सात टीमें ही वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालिफाइ कर पाई थीं। अन्य दो टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलकर यहां पहुंचीं। इनमें फाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है।
-
क्वालिफाइंग टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेलागया था।मेजबान टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी। 1983 के बाद यह पहला मौका होगा, जब जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। दूसरी ओर, 2007 के बाद पहली बार आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट नहीं खेलेगी।
-
इंग्लैंड और वेल्स के 11 मैदानों पर 46 दिन में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड पांचवीं बार मेजबान बना है। इससे पहले वह 1975, 1979, 1983 और 1999 में मेजबान रह चुका है। 1979 में वह फाइनल तक भी पहुंचा था, लेकिन उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था।
-
राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इनमें से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। टूर्नांमेंट का पहला मैच ओवल में खेला जाएगा। वहीं, मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। इसी मैदान पर 1983 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था।
-
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज (दोनों क्वालिफायर)।
-
तारीख किसके खिलाफ 5 जून दक्षिण अफ्रीका 9 जून ऑस्ट्रेलिया 13 जून न्यूजीलैंड 16 जून पाकिस्तान 22 जून अफगानिस्तान 27 जून वेस्टइंडीज 30 जून इंग्लैंड 2 जुलाई बांग्लादेश 6 जुलाई श्रीलंका