वैश्विक घटनाएं: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसे असंवैधानिक बताया है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता भी जारी है। सहमति नहीं बनी तो अमेरिका 2 मार्च से चीन के आयात पर नया शुल्क लगाएगा। तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन घटाने से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
घरेलू घटनाएं: पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। कच्चा तेल महंगा होने से रुपया कमजोर हुआ। कैग की रिपोर्ट के बाद भी रफाल पर विवाद जारी है। जनवरी में महंगाई दर डेढ़ साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 2 रुपए किलो बढ़ाया गया है। यह 29 से बढ़कर 31 रु. किलो हो गया। कहा जा रहा है कि यह कदम किसानों का 22,000 करोड़ का बकाया चुकाने के लिए उठाया गया है।
आदित्य मेडिसेल्स से लेनदेन पर सन फार्मा सेबी को जवाब देगी
सन फार्मा ने दिसंबर तिमाही में बेहतरीन नतीजे दिए। इसका मुनाफा 300% बढ़कर 1,242 करोड़ हो गया। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 16% बढ़कर 7,740 करोड़ रहा है। नतीजों के कारण शेयरों में तेजी दिखी। एमडी दिलीव संघवी ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी आदित्य मेडिसेल्स के साथ लेनदेन पर सेबी के सवालों के जवाब दे रही है। आदित्य मेडिसेल्स संघवी के करीबी की कंपनी है।
डॉ.रेड्डीज के आंध्र प्लांट को एफडीए की मंजूरी, शेयर बढ़ने के आसार
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने डॉ. रेड्डीज लैब के आंध्र प्लांट से निर्यात को मंजूरी दे दी है। इस प्लांट पर एफडीए कई बार आपत्ति जता चुका था। इससे कंपनी के शेयर 29% गिर गए थे। इसलिए मंजूरी की खबर के बाद आगे शेयरों में तेजी की उम्मीद है।
यस बैंक पर जुर्माना लग सकता है, गिर सकते हैं शेयरों के भाव
यस बैंक ने बताया कि 2017-18 के लिए बैंक ने एनपीए का जो आकलन किया था, उसमें रिजर्व बैंक ने कोई गलती नहीं पाई। इसके बाद शेयर गुरुवार को 32% चढ़ गए। लेकिन जानकारों के मुताबिक इस गोपनीय रिपोर्ट का एक हिस्सा सार्वजनिक करने से रिजर्व बैंक खफा है। वह बैंक पर जुर्माना लगा सकता है। इसलिए सोमवार को शेयरों में गिरावट आ सकती है।
बैंक 51% हिस्सेदारी के साथ जेट एयरवेज के सबसे बड़े शेयरहोल्डर होंगे
एसबीआई की अगुवाई में बैंक जेट एयरवेज के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हो जाएंगे। कंपनी के बोर्ड ने कर्ज रिस्ट्रक्चरिंग के जिस प्लान को मंजूरी दी है उसके मुताबिक बैंकों की होल्डिंग करीब 51% हो जाएगी। बैंकों को सिर्फ एक रुपए में 11.4 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। इसे 600 करोड़ का अंतरिम कर्ज भी मिलेगा। संस्थापक नरेश गोयल का हिस्सा 51% से घटकर 22% रह जाएगा। योजना को मंजूरी के लिए 21 फरवरी को ईजीएम बुलाई गई है। दिसंबर तिमाही में एयरलाइन को 732 करोड़ का घाटा हुआ। इस पर 8,000 करोड़ का कर्ज है। अप्रैल-दिसंबर में 3,208 करोड़ घाटे के साथ इसकी नेटवर्थ (-) 10,370 करोड़ हो गई है।
डीएचएफएल के शेयर सीईओ के इस्तीफे के बाद 15% चढ़े
सीईओ हर्षिल मेहता के इस्तीफे की खबर के बाद डीएचएफएल के शेयर 15% चढ़ गए। हालांकि मेहता रिटेल बिजनेस के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट बने रहेंगे। स्वतंत्र निदेशक संजय जोशी को नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। कोबरापोस्ट वेबसाइट ने खबर चलाईथी कि कंपनी के प्रमोटर वधावन परिवार ने शेल कंपनियों के जरिए 31,000 करोड़ रुपए निकाले हैं।
(देवांग्शु दत्ता, कंट्रीब्यूटिंग एडिटर, बिजनेस स्टैंडर्ड)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link