रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 1986 से सम्बंधित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार

अभियुक्तगणों में 61 वर्षीय मु0 हुसैन पुत्र सोवराती मिया निवासी खाला थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड)
45 वर्षीय रूपलाल पुत्र स्व0 रामकिशुन उर्फ रामविशुन निवासी नगवा थाना दुद्धी जिला सोनभद्र , 64 वर्षीय सुखलाल यादव पुत्र स्व0 काली चरन निवासी जपला थाना दुद्धी जिला सोनभद्र ,30 वर्षीय जयमंगल खरवार पुत्र जटाशंकर निवासी नगवा थाना दुद्धी जिला सोनभद्र शामिल रहे। उक्त आरोपियों पर मु0अ0सं0-13/2024 धारा 3/5 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम, 1955 व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम,1960 ,मु0अ0सं0- 45/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,उ0नि0 मक्खन लाल अमवार चौकी प्रभारी हे0का0 चन्द्रिका भारद्वाज , का0 आनन्द कुमार यादव,का0 ओमप्रकाश यादव मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal