मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत भभाईच ग्राम सभा की महिला प्रधान मनतोरिया देवी की तीन माह पूर्व निधन हो जाने के बाद खाली पड़े प्रधान पद के

चुनाव हेतु जिला प्रशासन के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने आज दिनांक 19 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भभाईच ग्राम सभा का पंचायत भवन पर

मतदान संपन्न करवाया। सुबह 8 बजे से उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समाप्त हुई। इस बीच कुल 2147 मतदाताओं में से कुल 1106 मत पड़े। इस चुनाव में प्रधान की दावेदारी करते हुए 3 प्रत्याशी मैदान में थे। शांति पूर्ण हुए इस मतदान में तीनों दावेदारों के भाग्य का फैसला वोटों की गिनती के बाद होगा।