नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ रुपए देने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) को पत्र लिखा है। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमला हुआ था। इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
समूचे खेल जगत ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। विराट कोहली ने अपने फाउंडेशन का अवॉर्ड समारोह स्थगित कर दिया। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की पेशकश की है। विजेंदर सिंह ने एक महीने का वेतन दिया है।
सहवाग ने दी धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली,रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर दुख जताया। सहवाग ने आंतकियों को धमकी देते हुए लिखा, ‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link