पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 37 शहीदों के लिए डीएलसी के बच्चों ने निकाला मौन जुलूस,भावुक हुए नगरवासी

@भीमकुमार

image

दुद्धी। श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमलों से 37 जवानों की शहादत पर आज कस्बे के डीएलसी पब्लिक इंग्लिश मीडियम के बच्चों ने अपने विद्यालय परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। जिसके बाद विद्यालय के मैनेजर श्रवण कुमार व प्रबंधक रामानुज दुबे की अगुवाई में विद्यालय परिसर से बच्चों का मौन जुलूस निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टाउन क्लब मैदान तक यह मौन जुलूस देश के जवानों के लिए स्लोगन के साथ पहुँचा।

image

नगर ने जवानों की शहादत को लेकर बच्चो के स्लोगन को देखकर नगर के लोग भावुक हो गए। और नगरवासी दिनेश अग्रहरी एड0 अछैबर गुप्ता कमलेश मोहन मु0 शमीम अंसारी राजा बाबू मनोज जायसवाल ने बताया कि इस देश में सैनिकों की हमला बहुत बड़ी दुखदाई खबर है इससे बहुत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी पाकिस्तान को और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन की दर्जा छीन लिया है और देश की सेनाओं को पूर्ण रूप से छूट दे दिया है कि जबाबी हमला सेना अपनी मन मुताबिक दे सके।

image

Translate »