[ad_1]
श्रीनगर/नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने गुरुवार को जवानों पर हमला किया। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इससे हमले के बाद देश के हर हिस्से में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। सरकार पर भी दबाव है और वो भी एक्शन में नजर आ रही है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षा में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी यानी सीसीएस की बैठक हुई। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अब सख्त कदम उठा सकती है। बता दें कि यह राज्य में सुरक्षाबलों के काफिले पर सबसे बड़ा कार बम अटैक है। इसे पाक आतंकियों ने तालिबान मॉड्यूल में अंजाम दिया। यह सीआरपीएफ पर पिछले 9 साल में दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले अप्रैल 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले की साजिश 2 महीने पहले पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी। Dainikbhaskar.com आपको इस आतंकी हमले के बाद हो रहे घटनाक्रम पर live updates दे रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link